सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Mainpuri हॉस्पिटल पंजीकरण नवीनीकरण के 19 आवेदन निरस्त

by morning on | 2025-06-25 17:35:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 78


Mainpuri हॉस्पिटल पंजीकरण नवीनीकरण के 19 आवेदन निरस्त

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।



- स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन में मानक विहीन पाए गए आवेदन

Morning City

मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिछले तीन महीने से अस्पताल, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों के नवीनीकरण की प्रक्रिया की जा रही है। विभाग की अब तक 54 आवेदकों की जांच पूरी कर ली है। इसमें 19 के आवेदन मानक विहीन पाए जाने पर निरस्त किए गए हैं। संबंधितों को एक सप्ताह में मानक पूरा करने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद में 117 अस्पताल, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी पंजीकृत थे। इनमें से 83 ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। एक अप्रैल से इनके नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 54 की जांच पूरी की जा सकी है। जांच के बाद 35 का नवीनीकरण पूरा कर दिया गया है। 19 के आवेदन स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार मानक पूरा नहीं कर रहे हैं संबंधित आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। नोडल अधिकारी प्राइवेट अस्पताल डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार नवीनीकरण के लिए जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी जांच की जा रही है। कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए थे इनमें से 54 की जांच पूरी कर ली गई है।

एक सप्ताह के बाद अस्पताल बंद करने होंगे
स्वास्थ्य विभाग ने संबंधितों को एक सप्ताह का समय दिया है। एक सप्ताह बाद विभाग संबंधितों के क्लीनिक, अस्पताल और पैथोलॉजी बंद कराने का कार्य करेगा। एक सप्ताह में यदि संबंधित पुनरू आवेदन कर मानक पूरे कर देते हैं तो उनके आवेदनों पर विचार किया जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि बिना मानक पूरा करने वाले किसी भी अस्पताल और पैथोलॉजी का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment