सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Aligarh ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक बच्चा किया सुपुर्द

by morning on | 2025-06-26 15:11:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 58


Aligarh ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक बच्चा किया सुपुर्द

फोटो


Morning City

अलीगढ़ गुरुवार  को एसआई/आरपीएफ/अलीगढ़ जंक्शन ,उमेश चन्द्र जेम्स, एएसआई /सी डब्लू/अलीगढ़ जंक्शन,सुनील कुमार को गस्त के दौरान समय करीब 10.40 बजे  प्लेटफार्म नंबर 02 पर ओवर ब्रिज के पास बनी बेंच पर 01 बालक परेशानी हालत में रोते बिलखते दिखाई दिया। जिस पर हम लोगों ने शक वश पास जाकर बच्चे से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कृष्णा  उर्फ कैफ तथा माता का नाम रुखसार उर्फ मुस्कान बताया जो अपने पिता का नाम व पता नहीं पता पाया, लेकिन नाना का नाम रियाजउद्दीन साइकिल वाला व पता रेलवे स्टेशन चोला के पास ग्राम झाझर बताया। उक्त बालक द्वारा बताया गया कि मेरी मम्मी मुझे यहां पर छोड़ कर चली गई! बच्चे को आरपीएफ पोस्ट अलीगढ़ लाकर सुरक्षित बैठाया गया। सूचना चाइल्ड लाइन अलीगढ़ के प्रतिनिधि बबलू राजपूत मो. 7651981109 पर दी गई । जो सूचना पर स्वयं एवं किशोर न्याय बोर्ड अलीगढ़ के प्रतिनिधि अशोक आरपीएफ पोस्ट अलीगढ़ पर उपस्थित हुए । जिन्हें उपरोक्त बच्चे को  सही सलामत  सुपुर्द किया गया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment