सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri जनपद में खनन माफिया बेखौफ हो कर रहे अवैध खनन

by morning on | 2025-06-26 15:45:01

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 89


Mainpuri जनपद में खनन माफिया बेखौफ हो कर रहे अवैध खनन

फोटो परिचय-जेसीबी और डंफर से खनन करते खनन माफिया।



- डीएम के सख्त निर्देशों के बाद भी जेसीबी और डंफर से हो रहा है खनन


- कुरावली में काली नदी के किनारे इलाके में धड्ड़ले से किया जाता है


Morning City

मैनपुरी बेवर थाना क्षेत्र सहित जनपद में कई थाना क्षेत्रों में अवैध खनन बेखौफ होकर किया जा रहा है। खनन के खिलाफ डीएम के सख्त निर्देशों के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। वह खनन करके प्रशासन को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। पहले तो खनन माफिया रात के अधेंरे में खनन करके मिट्टी को ले जाते थें, लेकिन अब उनके हौसले इतने बुलंद है कि वह दिन के उजाले में ही जेसीबी और डंफर से खनन कर रहे है। खनन करते हुए बुधवार की रात्रि और गुरुवार कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। जो बेवर थाना क्षेत्र के बताएं जा रहे है। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते है कि यह बेवर थाना क्षेत्र के ही है। बेवर के लोग इस संबंध में जानकारी दे रहे है।


ज्ञात हो कि जनपद में मिट्टी का अवैध खनन कुरावली, बेवर सहित अन्य कस्वों में बेखौफ होकर किया जाता है। कुरावली में काली नदी के किनारे बसे गांवों सहित निकट के गांवो में बेखौफ होकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। कुरावली क्षेत्र में दिनदहाड़े नौगांव रोड पर गांव सुजानपुर के पास खेतों में खनन किया जा रहा था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बेवर में भी दिनदहाड़े खनन किया जा रहा है। जहां पर जेसीबी और डंफर से खुलेआम खनन का धंधा चल रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी प्रशासन को खबर नहीं है प्रशासन को खबर होने के बाद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता है।

दिन के उजाले में हो रहा अवैध खनन
अगर अवैध खनन की बात करें तो पिछले समय में मिट्टी का खनन रात के अधेंरे में किया जाता था, खनन करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों से निगाह चुराते हुए खनन के काम को अंजाम देते थें, लेकिन अब दिन के उजाले में मिट्टी का खनन प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती देकर किया जाता है। जिसके पीछे की ताकत की बात करें तो खनन करने वाले माफियाओं को सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए वह दिन के उजाले में खनन कर रहे है।

सत्ता पक्ष के टिकिया चोर नेता खनन करने वालों के साथ
अगर दिन के उजाले में मिट्टी के खनन की बात करें तो यह देखना जरुरी है कि खनन करने वालों को ताकत कहां से मिल रहीं है। तो बता दें कि दिन के उजाले में खनन करने वालों को सत्ता पक्ष के कुछ टिकिया चोर नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। यह नेता ऐसे है अधिकारियों के सामने तो लंबी चौड़ी फेंककर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। लेकिन वास्तविकता में इनके पास सत्तारुढ़ पार्टी को दिलवाने के लिए पांच वोट भी नहीं है। ऐसे टिकिया चोर नेता खनन करा रहे है।

बेवर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवालिया निशान
अगर बेवर में मिट्टी के खनन की बात करें तो दिन के उजाले में खनन हो रहा है। खनन माफिया जेसीबी, डंफर से खुलेआम खनन कर रहे है। ऐसा नहीं है कि थानाध्यक्ष को इसकी खबर नहीं है उन्हे सबकुछ जानकारी होते हुए भी पुलिस मूकदर्शक बनीं हुई है। बेवर क्षेत्र में लगातार हो रहे खनन की बजह से थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगना शुरु हो गए है।

क्या बोले डीएम मैनपुरी
जहां भी मिट्टी खनन की शिकायतें मिलती हैं, वहां पर टीम भेजकर कार्रवाई कराई जाती है। इसके साथ ही जहां पर खनन का काम किया जा रहा है उसके बारे में जानकारी की जाएगी, उसके बाद खनन पर कार्रवाई भी कराई जाएगी, साथ ही खनन करने वालों पर जुर्माना भी किया जाएगा, जनपद में मिट्टी के खनन का काम नहीं होने दिया जाएगा।- अंजनी कुमार सिंह, डीएम मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment