सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Lucknow लोक सेवा आयोग अध्यक्ष को हटाने की मांग

by morning on | 2025-06-27 15:23:11

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 181


Lucknow लोक सेवा आयोग अध्यक्ष को हटाने की मांग

लोक सेवा आयोग अध्यक्ष को हटाने की मांग

Morning City

लखनऊ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज भारत के राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 317 में प्रत्यावेदन भेज कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को पद से हटाने की मांग की है. 

अपने प्रतिवेदन में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2012 से 2017 के बीच के लगभग 600 भर्तियों की जांच सीबीआई को दी. इनमें अभी मात्र दो भर्तियों में एफआईआर दर्ज हो पाई है. उन मामलों में भी 3 साल बीतने के बाद भी संजय श्रीनेत के नेतृत्व में लोक सेवा आयोग ने तीन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए  अब तक अनुमति नहीं दी है, जबकि धारा 17ए में मात्र तीन माह में निर्णय लिए जाने का प्रावधान है.

इसी प्रकार  सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद द्वारा यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह को भेजे गए पत्र दिनांक 26 मई 2025 से यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि लोक सेवा आयोग सीबीआई को इस मामले में खुलेआम असहयोग कर रहा है और बार-बार अनुरोध के बाद भी इस मुकदमे से संबंधित आवश्यक अभिलेख नहीं दे रहा है. 

 पत्र में सीबीआई निदेशक ने कहा है कि यदि उन्हें संबंधित अभिलेख और अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलती है तो उन्हें आयोग के घोर असहयोग के कारण जांच हमेशा के लिए बंद करनी पड़ेगी.

 अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रपति से संजय श्रीनेत्र के इन कार्यों को स्पष्ट कदाचार और दुर्व्यवहार बताते हुए अनुच्छेद 317 में नियमानुसार इन आरोपों की सुप्रीम कोर्ट से जांच करा कर जांच आख्या के आधार पर उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की है.

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment