सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Mainpuri कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू न होने पर विधायक धरने पर बैठे

by morning on | 2025-06-27 15:46:55

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 133


Mainpuri कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू न होने पर विधायक धरने पर बैठे

फोटो परिचय- धरना पर बैठे हुए किशनी विधायक बृजेश कठेरिया व अन्य।



- भाजपा सरकार पर बोला जोरदार हमला, कहा भूमाफिया खुलेआम लोगों की जमीनों पर कर रहे कब्जा

Morning City

मैनपुरी/किशनी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रारंभ न होने से नाराज किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए। भाजपा पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है। जिसके चलते स्कूल बंद कर रही है। भाजपा सरकार में भूमाफिया खुलेआम लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे है। लोगों को इस सरकार में न्याय मिलना मुश्किल हो गया है।
सपा सरकार के दौरान बने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किसी स्टाफ की पोस्टिंग ना होने के कारण स्कूल के गेट पर ताला लटकता रहता है। क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्रों की काफी समय से मांग रही कि पॉलीटेक्निक स्कूल शुरू हो जाए तो उनकी परेशनियां दूर हों और उन्हें पढ़ाई का अच्छा अवसर मिले। कॉलेज बंद रहने के कारण शुक्रवार की दोपहर सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि उन्होंने शासन और प्रशासन से कई बार कॉलेज खोलने के लिए अनुरोध किया पर उनकी माँग पर किसी ने कभी ध्यान नहीं दिया। कॉलेज बन्द रहने तथा रखरखाव की कमी के कारण कॉलेज के भवन के दरबाजे और खिड़कियां छतिग्रस्त हो रही है। यही हालात रहे तो नव निर्मित भवन खंडहर में तब्दील हो जाएगा।

जिला मुख्यालय पढ़ाई करने जाते है छात्र
विधायक का कहना है कि करीब आठ वर्षों से निर्मित भवन में कक्षाएं प्रारम्भ न होने से क्षेत्रीय जनता के लिए आर्थिक परेशानी का कारण बन गया है। क्योंकि किशनी क्षेत्र के बच्चों को 35 किलोमीटर दूर चलकर जिला मुख्यालय मैनपुरी पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। सपा विधायक ने चार घंटे धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम संम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। बिधायक ने कहा कि यदि जल्दी ही उनकी मांग पर निर्णय न लिया गया तो वह आमरण अनशन पर बैठने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

समर्थक गले में लटकाए थे खाली मटकी
धरने के दौरान बिधायक तथा उनके समर्थक खाली मटकी गले मे लटकाए थे। जिसपर लिखा था उत्पीड़न। उनका कहना था कि भाजपा सरकार दलित बिरोधी सरकार है। जिस प्रकार पूर्व में दलितो को गले मे मटकी लटका कर जाना पड़ता था वही स्थित भाजपा सरकार ने आज पैदा कर दी है। बिधायक करीब चार घंटों तक धरने पर बैठे रहे। तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया।

धरना प्रदर्शन में यह रहे शामिल
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिध डैनी यादव, मातादीन यादव, मुकुल यादव, शिवम यादव, मुकेश यादव, शिवकरण शाक्य, नरेंद्र यादव, कमलेश यादव, यादव, विद्याराम मुनीम, गौरव दयाल बाल्मीकि, जगदीश यादव, गजराज यादव, चंद्रशेखर यादव, हरेंद्र यादव, ग्रीश दिवाकर, राहुल यादव सहित दो सैकड़ा सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment