सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

Aligarh एसएसडी इंटर कॉलेज में त्रिदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

by morning on | 2025-06-28 15:10:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 54


Aligarh एसएसडी इंटर कॉलेज में त्रिदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन


Morning City

अलीगढ़। एसएसडी इंटर कॉलेज में त्रिदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शीर्षक "व्यक्तित्व विकास" रहा। कार्यशाला का उद्घाटन धर्म समाज महाविद्यालय के प्रोफेसर शुभनेश गोयल,  महाविद्यालय के बीएड डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर  डॉक्टर गिरिराज किशोर वाष्र्णेय, विद्यालय प्रबंधक पवन शर्मा ,प्रधानाचार्या अलका अग्रवाल ,उप प्रधानाचार्या शालू वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यशाला तीन चरणों में आयोजित की गई । उप प्रधानाचार्या शालू वर्मा ने व्यक्तित्व विकास के महत्व को स्पष्ट करते हुए (8+8+8) नियम ( 8 घंटे नींद, 8 घंटे कार्य और 8 घंटे स्वयं के लिए की) विशेष चर्चा की। उसके बाद अंग्रेजी शिक्षिका गीतिजा जौहरी ने आत्म-चेतना  पर प्रकाश डाला कि शिक्षकों मे आत्मचेतना के गुण केसे विकसित किए जा सकते है । हिन्दी प्रवक्ता कीर्ति माथुर ने बताया कि एकता व एकीकरण द्वारा शिक्षक छात्रों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं । दूसरे दिन हिंदी प्रवक्ता मुनेश शर्मा ने शिक्षक द्वारा बालकों के नैतिक विकास पर योगदान देने को कहा तत्पश्चात जीवविज्ञान शिक्षिका गरिमा जादौन ने शिक्षकों की सीखने की गति को बढ़ाना तथा संघर्ष से पीछे न हटाने की सीख दी। भौतिक विज्ञान  प्रवक्ता रवींद्र तिवारी ने आत्म नियंत्रण पर प्रकाश डाला तथा दृढ़ निश्चय पर भगवान राम का उदाहरण देते हुए बहुत अच्छे से समझाया। विद्यालय प्रधानाचार्या अलका अग्रवाल ने बताया कि भावनात्मक स्थिरता व्यक्तित्व विकाश मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । बच्चों के संवेगात्मक विकास को सरल बनाया जाए  इस विषय पर विस्तार पूर्वक समझाया ।  तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि गिरिराज किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि “हर शिक्षक के भीतर एक श्रेष्ट गुरु होता है “। गणित प्रवक्ता सनी कुमार ने कहानियों के माध्यम से निर्देशित लक्ष्य को प्राप्त करने के गुण सिखाए । प्रबंधक पवन शर्मा  ने अपने भीतर की शक्ति को पहचानने , अपनी सोच मे सकारात्मक परिवर्तन लाने , जीवन मे समय प्रबंधन तथा आत्म निर्भरता पर अपने विचार प्रस्तुत किए । भौतिकी शिक्षक आदर्श , पूर्व छात्र विशाल ने अध्यापकों को साइबर सुरक्षा जैसे गंभीर विषय को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति का नाम था "डिजिटल लॉक पैराडॉक्स", जिसमें पूर्व छात्र विशाल ने प्रमुख भूमिका निभाई, जबकि उनके साथ मंच पर थे कॉलेज के भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक आदर्श सर।
नाटक में दर्शाया गया कि किस प्रकार साधारण सी लापरवाहियां — जैसे कमजोर पासवर्ड, फेक लिंक पर क्लिक करना, या ओपन वाईफाई का उपयोग — हमारी निजी जानकारी को खतरे में डाल सकती हैं। मंच पर लाइव डेमो, फेक प्रोफाइल, रैनसमवेयर जैसे मुद्दों को सरल भाषा में और हास्य के माध्यम से समझाया गया।
आदर्श सर द्वारा पूछे गए मासूम सवालों और विशाल की तेज़-तर्रार शैली ने छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संदेश था — "हैकर्स से लड़ना है तो बनो साइबर योद्धा!"
कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बना रहा और सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में कई गतिविधियाँ, संवाद व विचार-विमर्श हुए, जिसने सभी प्रतिभागियों को नयी ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की। । कार्यशाला मे विद्यालय के सभी अध्यापक अखिलेश शर्मा , नवनीत प्रकाश , ओम प्रकाश , उमा , वंदना , अर्चना , हेमनत , अजय , रेखा , विकास  , शिव , दीन  दयाल  , रतना , रितु , रीना  आदि । कुल 102 अध्यापक लाभान्वित होकर प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment