सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Hathras धूमधाम से मनाई सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर की वर्षगांठ

by morning on | 2025-06-28 15:17:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 36


Hathras धूमधाम से मनाई  सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर की वर्षगांठ

फोटो -ज्योतिषाचार्य पंडित सुभाष दीक्षित के  सानिध्य में हवन यज्ञ करते भक्त 


धूमधाम से मनाई  सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर की वर्षगांठ

Morning City

 हाथरससिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला नगला शीशगर स्थित सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर की वर्षगांठ शनिवार को धूमधाम से मनाई गई । मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया, हवन यज्ञ, पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया। पूरा मंदिर दुधिया रोशनी से जगमगा उठा। प्रातः माता का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। भक्तों ने उत्साह एवं श्रद्धा भाव के साथ माता रानी के श्रृंगार दर्शन किए। शिव परिवार का भी रुद्राभिषेक किया गया नगर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ का बहुत ही सुंदर वर्णन किया
 नगर के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित सुभाष दीक्षित के पावन सानिध्य में हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें आहुतियां देकर माता रानी के भक्तों ने जनकल्याण व संपूर्ण विश्व में मंगल और खुशहाली की कामना की। हवन के उपरांत कन्या पूजन किया गया। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। आयोजकों द्वारा मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले अनुष्ठान व कार्यक्रमों को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गईं । इस अवसर पर मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। मंदिर प्रांगण में रंग बिरंगी रोशनी की गई। सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को फूलों और रोशनी से सजाया गया। सुबह से ही भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। दिनभर भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए  गए। पथवारी माता की आधुनिक वाद्य यंत्रों पर भव्य एवं मनोहरी आरती की गई एवं माता रानी का गुणगान किया गया। संपूर्ण वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया। चहुंओर मातारानी  के जयकारे गूंजने लगे।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी जगदीश प्रसाद, धर्मेंद्र शर्मा, वीरेंद्र बीरो लाला, चेतन पंडित यजमान ब्रज कमल सैनी , विष्णु वार्ष्णेय, दीपक पंडित, विश्वजीत वर्मा, राकेश यादव, रामू सक्सेना, राजू कश्यप पूसाराम शर्मा रज्जो वर्मा विनय उर्फ कन्हैया दीपांशु पंडित, युवराज, गोलू, सागर कश्यप आदि मौजूद थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment