सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri फर्रुखाबाद से लापता बालिका का शव मैनपुरी में वरामद

by morning on | 2025-06-28 15:30:02

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 92


Mainpuri फर्रुखाबाद से लापता बालिका का शव मैनपुरी में वरामद

फोटो परिचय-मौके पर जाते एसपी गणेश प्रसाद साहा व सीओ भोगांव ओम प्रकाश।



- मैनपुरी पहुंचे परिजनो ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप


- वारदात से इलाके में फैली सनसनी, बालिका की गुमशुदगी पर पुलिस कर रहीं थी तलाश


Morning City


मैनपुरीफर्रुखाबाद जनपद के एक गांव में बुआ के घर से लापता हुई आठ वर्षीय बालिका का शव शनिवार की सुबह भोगांव थाना क्षेत्र के गांव देवीपुर स्थित खेत में पड़ा मिला। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फर्रुखाबाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बालिका की मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है।

फर्रुखाबाद जनपद के थाना कायमगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी आठ वर्षीय बालिका तीन जून को मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही अपनी बुआ के यहां आई थी। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह वह बुआ के बच्चों के साथ खेत पर लगे पेड़ों से आम तोड़ने गई थी। वहां से बालिका नीम करोरी मंदिर में दर्शन करने की बात कह कर चली गई। देर शाम तक जब बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी बालिका का कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनो ने मोहम्मदाबाद थाने में बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस भी रात भर संभावित स्थानों पर बालिका की तलाश में जुटी रही।

शनिवार को सुबह मिला बालिका का शव
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे के भोगांव थाना क्षेत्र के नगला देवी के ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्होंने वहां बालिका का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह फारेंसिक और फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के गांव में शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।

परिजनो ने की बालिका की शिनाख्त
बालिका की शिनाख्त के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे थें, इस बीच मोहम्मदाबाद थाना पुलिस भी परिजनो के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने बालिका के शव की पहचान करते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

सीसीटीवी फुटेज से हाथ लगा अहम सुराग
परिजन का कहना है कि बच्ची की तलाश के दौरान नींवकरोरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर अहम सुराग मिला है। फुटेज से पता चला है कि बच्ची को लगभग 50 साल का एक अधेड़ व्यक्ति अपने साथ ले गया था। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मंदिर के आसपास खाली बोतलें और कबाड़ उठाता है। सीसीटीवी में दिख रहा था कि बच्ची को ले जाने वाला साइकिल को पैदल लेकर आगे-आगे चल रहा था। बच्ची उसके पीछे-पीछे जा रही थी। पुलिस अब इस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

हत्या कर शव फेंका गया या भोगांव में हुई घिनौनी वारदात
पुलिस अब सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस के सामने कई सवाल हैं, जिनका जवाब आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही मिलेगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी ने बच्ची के साथ घिनौनी वारदात कहां की, क्या उसने हत्या भी वहीं की और शव को बाद में भोगांव क्षेत्र में खेत में फेंका गया या फिर वारदात को यहीं अंजाम दिया गया।

बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। फर्रुखाबाद पुलिस को पीएम रिपोर्ट सौंप दी है। बच्ची का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। फर्रुखाबाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। भोगांव पुलिस भी पूरा सहयोग कर रही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment