सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri सपा सरकार में बने निरीक्षण भवन की दुर्दशा पर भड़के विधायक

by morning on | 2025-06-28 15:38:19

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 10


Mainpuri सपा सरकार में बने निरीक्षण भवन की दुर्दशा पर भड़के विधायक

   फोटो परिचय-तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते किशनी विधायक।


           

- चार घंटे धरने पर बैठने के बाद विधायक ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा


- एक माह में सुधार न होने पर अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी

Morning City


मैनपुरी/किशनी कटरा समान में सपा सरकार के समय बनाए गए निरीक्षण भवन की बदहाली तथा कर्मचरियों के मौजूद न रहने पर किशनी विधायक भड़क गए और अपने समर्थकों के साथ निरीक्षण भवन में ही धरने पर बैठ गए। चार घण्टे तक धरने पर बैठने के बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार  को सौंप दिया। एक माह में सुधार न होने पर अपने समर्थकों के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

शनिवार की दोपहर किशनी विधायक बृजेश कठेरिया अपने एक सैकड़ा समर्थकों के साथ कटरा (समान) स्थित समान रजवाहे के किनारे बने सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे और धरने पर बैठ गये। विधायक का कहना है कि सपा सरकार के दौरान काफी मेहनत करके उन्होंने इस निरीक्षण भवन के लिए पैसा मंजूर कराया था। इसके बाद बड़े ही अच्छे तरीके से निरीक्षण भवन का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा की बड़े ही दुख का विषय है कि भाजपा सरकार के दौरान निरंकुश हुए अधिकारियों ने निरीक्षण भवन की सुधि तक नहीं ली। यहां सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के रहने के लिए आवास भी बनाए गए हैं परंतु सारे आवास खाली पड़े हैं। निरीक्षण भवन में कोई रखरखाव नहीं है। भवन की खिड़कियां और दरवाजे दीमक ने कुतर डाले हैं। पानी की टंकी पर ढक्कन नहीं है। छतों पर घास और पेड़ उगे हैं।

चारो तरफ गंदगी का साम्राज्य व्याप्त
विधायक ने कहा कि चारों तरफ धूल और गंदगी का साम्राज्य निरीक्षण भवन में पसरा हुआ है। उन्हें दुख होता है कि भाजपा सरकार में निरंकुश अधिकारी किस प्रकार सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार में अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। किसान और आम जनता बेहद दुखी है। थाने और तहसीलों में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है।

सिंचाई विभाग के जेई को हड़काया
मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई अवनीत मिश्रा तथा सहायक अभियंता मनीष पाल को हड़काते हुए उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया। चार घंटे बाद धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार घासीराम ने विधायक बृजेश कठेरिया से बात कर उनसे राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन लिया। विधायक ने अधिकारियों को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक माह के अंदर यदि सुधार नहीं हुआ तो वह अपने समर्थकों के साथ इसी निरीक्षण भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे और तभी उठेंगे जब उनकी समस्त मांगे मंजूर कर ली जाएगी।

विधायक के साथ यह रहे मौजूद
विधायक ने कहा की उन्होंने गलती की है जो विभाग को एक नोटिस भेज दिया था। उनके नोटिस के बाद ही निरीक्षण भवन में साफ सफाई का दौर शुरू हुआ अन्यथा यहां की हालत बहुत खराब थी। इस मौके पर उनके साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, चेयरमैन प्रतिनिध डैनी यादव, मातादीन यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्यामकरन शाक्य, विद्याराम मुनीम, विनोद यादव, गौरव दयाल बाल्मीकि, ग्रीश दिवाकर, मुकेश यादव, सुभाष यादव, चंद्रकेश यादव, छबीले यादव, संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, जिला पंचायत सदस्य अमित कठेरिया, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment