सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Hathras स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह एवं गाइड कैप्टन डॉ.सतना ने किया पर्वतारोण

by morning on | 2025-06-29 15:58:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 46


Hathras स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह एवं गाइड कैप्टन डॉ.सतना ने किया पर्वतारोण

फोटो -स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह को सम्मानित करती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती


स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह एवं गाइड कैप्टन डॉ.सतना ने किया पर्वतारोण

6300 फीट ऊंची पहाड़ियों पर सफलतापूर्वक पूर्ण किया नेचर स्टडी प्रशिक्षण

Morning City

हाथरस भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत, अल्मोड़ा में पांच दिवसीय नेचर स्टडी कोर्स आयोजित किया गया। जिसमें स्काउट मास्टर डा. पुष्पेन्द्र सिंह व गाइड कैप्टन डा. सतना ने करीब छह हजार फीट से भी ऊंची पहाडियों पर सफलतापूर्वक पूर्ण नेचर स्टडी प्रशिक्षण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवेंद्र कुमार, प्रबंधक प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत भारत स्काउट एंड गाइड ने की। प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर मोहित कुमार एवं अमित सैनी सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त द्वारा दिया गया। जिसमें जनपद से जिला स्काउट मास्टर डॉ.पुष्पेंद्र सिंह एवं गाइड कैप्टन डॉ. सतना ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया। इस प्रशिक्षण में समुद्र तल से लगभग 6300 फीट ऊंचे स्वामी विवेकानंद के ध्यान स्थल एवं शीतला खेत एवं अल्मोड़ा की मध्य पहाड़ी शिखर पर स्थित पर्वतीय क्षेत्रों की पूजनीय स्याही देवी मंदिर तक जटिल मार्गो द्वारा पर्वतारोहण किया गया साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में पाई जाने वाले औषधीय पोधे जैसे काफल, सिलफड़, बिच्छू घास, काला बांस, बाँझ, ब्रास, देवदार, चीड़, कीवी आदि के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में स्काउट मास्टर रूपेश गौतम द्वारा प्रशिक्षित स्काउट गाइड भुवनेश प्रताप सिंह एवं सेजल गौतम ने भी यह कोर्स पूरा किया। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल कविता पांडे, जिला संगठन आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह आदि ने बधाई दी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment