सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri राष्ट्रीय राजमार्ग का हो रहा घटिया निर्माण, मार्ग पर हुए गड्ढे

by morning on | 2025-06-29 16:33:20

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 5


Mainpuri राष्ट्रीय राजमार्ग का हो रहा घटिया निर्माण, मार्ग पर हुए गड्ढे

फोटो परिचय-घटिया निर्माण के चलते बरेली ग्वालियर राजमार्ग पर हुए गड्ढे।



- क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उठाई जांचकर कराकर कार्यवाही की मांग

Morning City

किशनी/मैनपुरी निर्माणधीन बरेली ग्वालियर राजमार्ग बनने के साथ ही उखड़ने लगा है। अभी हो रही बरसात ने हाइवे निर्माण के दौरान हुई अनियमितआओ की पोल खोल कर रख दी है। क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण कर रही कंपनी पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।


ज्ञात हो कि बीते 2 वर्ष से बरेली ग्वालियर राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जारी हैं, राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान हो रहे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत कई बार हो चुकी है लेकिन इस पर कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के मौसम शुरू होते ही घटिया निर्माण ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कस्बा से कुसमरा की तरफ चलने ही पॉलीटेक्निक के सामने हाइवे पर गड्ढे होने लगे हैं इसके चलते फर्राटा भर रहे बाहन गड्ढों में गिरकर अनियंत्रित हो रहे हैं जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मामले की सुधीर गुप्ता, हरेंद्र यादव, बाबा यादव, दिनेश शर्मा, सतीश कुमार, विजय , संतोष आदि ने बताया कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है पिछले माह नगर में एसएस मैरिज हॉल के सामने सड़क धंस गई थी जिसे गहरा गड्ढा हो गया था, शिकायत करने पर जैसे तैसे रिपेयर किया गया था। यही नहीं हाल ही में निर्मित नाला पहली बरसात में ही कई जगह गिर गया, जिसको अभी तक रिपेयर नहीं किया गया है।

इन लोगो ने की कार्रवाई की मांग
नगर एवं क्षेत्र के लोगों ने कार्य कर रही कंपनी पर कार्यवाही की मांग की है। मांग करने बालों में देवेश चौहान, नागेंद्र चौहान, राघव, सोनू, प्रशांत तिवारी, राहुल गुप्ता, अमित कुमार, शायल आदि लोग शामिल है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment