सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra ताजमहल की पार्किंग के पास हवाई फायरिंग, सात घंटे में आरोपी गिरफ्तार—मानसिक रोगी निकला युवक

by morning on | 2025-06-30 16:21:46 Last Updated by morning on2025-07-18 02:17:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 52


Agra ताजमहल की पार्किंग के पास हवाई फायरिंग, सात घंटे में आरोपी गिरफ्तार—मानसिक रोगी निकला युवक


ताजमहल की पार्किंग के पास हवाई फायरिंग, सात घंटे में आरोपी गिरफ्तार—मानसिक रोगी निकला युवक

Morning City

आगरा विश्वविख्यात ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार सवार ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना सुबह करीब 9:30 बजे अमरूद के टीले के पास हुई, जहां बैरिकेडिंग लगी हुई है और सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। मथुरा नंबर की एक कार वहां पहुंची, जिसे पुलिसकर्मियों ने इशारे से पार्किंग में जाने को कहा, लेकिन कार सवार जिद पर अड़ गया। बहस के बाद कार को मोड़ तो लिया गया, लेकिन उसमें सवार युवक ने बैरिकेडिंग के पास ही अचानक हवाई फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन राउंड फायर हुए और इसके बाद वह फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। शुरू में पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की, लेकिन बाद में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद घटना की पुष्टि हुई। कमिश्नर के निर्देश पर एडीशनल डीसीपी आदित्य के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी से कार का नंबर निकाला गया, जिसे ट्रेस करते हुए पुलिस गोवर्धन निवासी ड्राइवर तक पहुंची। ड्राइवर ने बताया कि कार वृंदावन से पंकज नामक युवक ने बुक कराई थी और उसी ने फायरिंग की थी। घटना के बाद उसने कार एत्माद्दौला में छोड़ दी और दूसरी कार से भाग गया।

पुलिस ने दूसरी कार को ट्रेस किया तो वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिली। तुरंत सूचना लखनऊ पुलिस को दी गई। लखनऊ के मानकनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी पंकज को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि पंकज मानसिक रोगी है और उसका इलाज पिछले 20 वर्षों से लखनऊ के नूर मंजिल मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस द्वारा अब विधिक कार्यवाही की जा रही है। ताजमहल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम पर तेजी से कार्रवाई कर आरोपी को मात्र सात घंटे में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शुरुआती इनकार और भ्रम ने जांच की गंभीरता पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment