सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri मुठभेड़ के दौरान लुटेरा के पैर में लगी गोली

by morning on | 2025-06-30 16:27:36

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 50


Mainpuri मुठभेड़ के दौरान लुटेरा के पैर में लगी गोली

फोटो परिचय-घायल लुटेरा को लेकर जाती पुलिस।



- पुलिस और स्वाट टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़



- भोगांव के अरमसराय में ट्रक चालक और क्लीनर से की थी लूट

Morning City

मैनपुरी स्वाट टीम और भोगांव पुलिस की रविवार को मध्य रात्रि के बाद दो शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा लुटेरों की तलाशी लेने पर लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
ज्ञात हो कि भोगांव थाना क्षेत्र में 27 जून की रात्रि करीब एक बजे जीटी रोड स्थित अरमसराय के पास ट्रक चालक और क्लीनर से पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आठ हजार रुपए की नकदी, एक मोबाइल लूट लिया था। मामले में पीड़ितों की तरफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना को मंजीत यादव निवासी गांव मजीपुर थाना बेवर, सत्यभान और महातिया धोबी निवासी खांकेताल बेवर ने अंजाम दिया है। घटना के राजफाश के लिए एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर स्वाट टीम सहित तीन पुलिस टीमें गठित की गईं थीं।

स्वाट टीम और पुलिस कर रही थी चेकिंग
रविवार की मध्य रात्रि के बाद स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल और भोगांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडेय पुलिसबल के साथ भोगांव क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। टीम को सूचना मिली कि ट्रक चालक और क्लीनर से लूट करने वाले बदमाश अन्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। वह जीटी रोड होते हुए भोगांव की तरफ आ रहे हैं।

लुटेरो ने पुलिस पर कर दी फायरिंग
इस पर पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और भोगांव-बेवर जीटी रोड पर गांव महादिया की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में मंजीत यादव के पैर में गोली लगी। उसके साथ जनवेश उर्फ देवा निवासी गांव बमियां थाना बेवर को भी गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो कारतूस, तीन हजार रुपये, तीन मोबाइल और एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद की है। पूछताछ में मंजीत ने बताया कि तीन हजार रुपये और एक मोबाइल ट्रक चालक-क्लीनर से लूटा हुआ है।

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल लुटेरें
पुलिस ने घायल लुटेरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पाकर पहुंचे एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह ने लुटेरों से पूछताछ की। एएसपी ने बताया कि पुलिस लगातार घटनाओं के राजफाश में जुटी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment