सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri वीडियो एडिट करके युवक पर दर्ज कराया झूठा मुकदमा

by morning on | 2025-07-02 15:41:02

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


Mainpuri वीडियो एडिट करके युवक पर दर्ज कराया झूठा मुकदमा

फोटो परिचय-एसपी ऑफिस शिकायत देने पहुंचा पीड़ित प्रभाकर।


- नौकरी कराने के बाद युवक को नहीं दिए रुपए, कई बार मारापीटा

Morning City


मैनपुरी बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुचलिया निवासी मजदूर युवक को इटावा रोड बेवर निवासी युवक अपने साथ गुडगांव ले गया, उससे नौकरी कराई, मजदूर युवक का 8 हजार रुपए रह गए जब मांगे तो आरोपी युवक टालमटोल करता रहा, रुपए मांगने से नाराज होकर आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर कई बार पीड़ित युवक से मारपीट की, पीड़ित युवक ने कई बार थाने जाकर शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। इटावा कांड के बाद आरोपी युवक के साथी ने एक वीडियो एडिट करके पीड़ित के खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा भी करा दिया, पीड़ित युवक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुचलिया निवासी प्रभाकर सिंह यादव पुत्र सतेंद्र सिंह यादव ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि वह लखनऊ में मजदूरी करता है। इससे पूर्व इटावा रोड बेवर निवासी मोनू यादव पुत्र गोरेलाल अपने साथ गुडगांव ले गया था, जहां पर उसने नौकरी कराई, जिसका 8 हजार रुपया शेष रह गया जब प्रभाकर ने रुपए मांगे तो मोनू ने अपने साथी शिवम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी आदर्श पब्लिक स्कूल इटावा रोड बेवर के साथ मिलकर प्रभाकर की मारपीट कर दी, इन दोनो ने प्रभाकर की तीन और 27 व 28 और 29 जून को मारपीट की, इन घटनाओं की शिकायत प्रभाकर ने थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, 30 जून सीओ भोगांव को भी शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। शिकायतो से कुपित होकर शिवम मिश्रा ने झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

ब्राह्मणों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का झूठा मुकदमा
पीड़ित प्रभाकर का कहना है कि वह प्रभाकर यादव एसपीए नेता के नाम से फेसबुक चलाता है। इटावा में कथा वाचक कांड को अपनी फेसबुक पर प्रभाकर ने शेयर किया, उक्त पोस्ट का शिवम मिश्रा ने स्क्रीनशॉट लेकर कूटरचित एडटिंग करके ब्राह्मणों के खिलाफ अश्लील शब्द लिखकर उसे प्रसारित किया, तथा उस एडिट पोस्ट का हवाला देकर 27 जून को बिना किसी जांच प्रमाणिक साक्ष्य के अपने मित्र नितिन त्रिपाठी के द्वारा मुकदमा लिखवा दिया।

साइवर टीम से जांच कराने की मांग उठाई
पीड़ित प्रभाकर ने एसपी से शिकायत में मांग की है कि उसके फेसबुक अकाउंट की जांच साइवर टीम से कराकर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालो के खिलाफ साइवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएं। उसने उसके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment