सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Kasganj खण्डशिक्षा अधिकारी कार्यालय गंजडुंडवारा पर दी गई शिक्षकों को विदाई

by morning on | 2025-07-03 14:29:29

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 74


Kasganj खण्डशिक्षा अधिकारी कार्यालय गंजडुंडवारा पर दी गई शिक्षकों को विदाई


Morning City

गंजडुंडवारा (कासगंज)। ब्लॉक संसाधन केंद्र गंजडुंडवारा पर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक गंजडुंडवारा इकाई द्वारा स्वेच्छा से गंजडुंडवारा से अन्य ब्लॉक में स्थानांतरित/समायोजन में गए शिक्षकों का स्वागत व विदाई समारोह खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष अलीम रज़ा व महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा ने सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत व विदाई दी। खंडशिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने सभी शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने जनपद कासगंज में गंजडुंडवारा का नाम शिक्षा के क्षेत्र में कायम करने के लिए भागीदारी की है उसी तरह अन्य ब्लॉक में जाकर भी बेसिक शिक्षा के उत्थान में पूर्ण मनोयोग से प्रयास करना है।तदोपरांत पांडेय गुट के अध्यक्ष राकेश कुमार और महामंत्री ने भी माल्यार्पण और कलम भेंट कर विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन इमरान अख्तर ने किया। कार्यक्रम में जितेंद्र यादव, मु०बबलू खां, यक्षवेंद्र वीर भारती, विकास कुमार, भ्रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, सत्यपाल सिंह धनगर, इम्तियाज़, शरद कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार सिंह, अनूप पाल, संयोगिता, पुष्पराज राज शर्मा, मुकेश कुमार, संजीव कुमार,पंकज कुमार, अजय कुमार, सफ़दर खां, प्रभात कुमार, शमीम अख्तर, यशपाल सिंह, अवनीश तिवारी, अजीत कुमार, अवनीश चौहान आदि उपस्थित रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment