सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Kasganj यूपीएमएसआरए के 15वीं बार अध्यक्ष बने प्रदीप यादव

by morning on | 2025-07-03 14:34:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 30


Kasganj यूपीएमएसआरए के 15वीं बार अध्यक्ष बने प्रदीप यादव



उप्र मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन की जिला इकाई घोषित

Morning City

कासगंज उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन कासगंज इकाई के वार्षिक सम्मेलन में संगठन का चुनाव कराया गया। पर्यवेक्षक ने जिला इकाई घोषित की। इसके बाद आगामी नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने पर चर्चा की गई।
 
एसोसिएशन का कार्यक्रम बुधवार की शाम शहर के एक निजी होटल में हुआ। इस दौरान प्रदेश कमेटी से रीजनल कन्वेनर सुनील चौहान और सीके पाठक पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जिला इकाई में अध्यक्ष के पद पर 15वीं बार प्रदीप यादव चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष राजकुमार विजय, सचिव राजेश वशिष्ठ, सहसचिव सुजीत वर्मा, कोषाध्यक्ष शाहिद खान, कमेटी सदस्यों में केके सक्सेना, आतिफ जिलानी, आशीष सक्सेना, अर्पित कुमार, सुधांशु वशिष्ठ, अरमान खान निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में किसान संगठनों के नेता भी शामिल हुए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने आगामी नौ जुलाई को होने वाली देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान मनोज यादव, संजय त्यागी, अभय तिवारी, अंकित कोहली, गणेश साहू, जुगल श्रीवास्तव, रवि कुमार, जय नारायण, जिहान खान, सलमान, गिरीश समेत अन्य मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment