सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Aligarh अब सरकारी जगह पर भी किए जा रहे हैं अवैध कब्जे

by morning on | 2025-07-03 14:43:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 40


Aligarh अब सरकारी जगह पर भी किए जा रहे हैं अवैध कब्जे



डीएम अलीगढ़ से हुई शिकायत, पीड़ित को विरोध करने पर मिलती है लगातार धमकी

Morning City

अलीगढ़जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अवैध कब्जे को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन आदेशों के सापेक्ष में संबंधित अधिकारी कार्रवाई करने में ढिलाई  बरतते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा मामला तहसील कोल का है जहां पर राजकुमार  निवासी ग्राम शाहजहांपुर ताजपुर नगला ऊंचे ने शिकायत करते हुए बताया है कि गांव में ग्राम सभा की सड़क है जिस पर खरिंजा लगा हुआ है । उक्त गली सात फीट चौड़ी है। उक्त ग्राम की सड़क से आने जाने वालों का आना-जाना लगा रहता है। ग्राम समाज की जमीन है और ग्राम के ही विपक्षीगण कन्हैया लाल  निवासी शाहजहांपुर ने गली को बंद कर दिया है, जिससे कि आना जाना बंद हो गया है तथा उक्त गली को लेकर प्रार्थी की माता नेकसिया देवी के फौजदारी उक्त ग्राम के लोगों ने की थी, जो कि इस  ग्राम सभा पर ग्राम प्रधान के माध्यम से जिम्मेदार लोगों ने सड़क की जमीन उसकी माता को दे दी गई थी। अब वर्तमान में कन्हैया लाल ने गली को पूरी तरह से बंद कर दिया है। जब पीड़ित और उसकी माता  ने कहा कि ग्राम सभा द्वारा सड़क की जमीन उनको सभी अनिवार्यताएं करके दी गई है तो तुम क्यों बंद कर रहे हो, तो कन्हैयालाल को कन्हैया लाल के सहयोगी वीरपाल पूर्व प्रधान ने पीड़ित और उसके मन के साथ गंदी गंदी गाली देकर अपमानित किया और कहा कि हम इस गली को नहीं खोलेंगे और हम ऐसे ग्राम सभा के फैसलों को नहीं मानते। आरोपी ने पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट की है, इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है।आरोपी कहते है कि जब अब तक सड़क की जमीन नहीं ले पा रहा है तो अब क्या कर पाएगा। इस संबंध में लगातार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने अब जाकर जिला अधिकारी को ले शिकायत पत्र दिया है और बंद की गई सड़क के रास्ते खुलवाने की मांग की गई है जिसकी जांच एसडीएम कोल को दे दी गई है।





खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment