सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri भैंस के बाद हाईटेंशन लाइन से गोवंश की मौत

by morning on | 2025-07-03 15:54:55

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 26


Mainpuri भैंस के बाद हाईटेंशन लाइन से गोवंश की मौत

फोटो परिचय-करंट से मृत पड़ा गोवंश व नीचे पर लटके तार।


- अब क्या विद्युत विभाग चाहता है बहुत बड़ा हादसा

morning City

कुरावली/मैनपुरी। कस्वा के निकटवर्ती गांव नगला खेड़ा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर भैंस की मौत के बाद गोवंश की मौत हो गई, लगातार हो रहीं पशुओं की मौत के बाद भी लगता है कि विद्युत विभाग कोई बहुत बड़ा हादसा चाहता है। विद्युत विभाग इस लाइन को ऊचा या फिर शिप्ट नहीं करा रहा है। जबकि इस हाईटेंशन लाइन को ठीक कराने के लिए यहां के ग्रामीण विद्युत विभाग में दर्जनों शिकायत कर चुके है। फिर भी अभी तक हाईटेंशन लाइन को ठीक नहीं कराया गया है।

ज्ञात हो कि कुरावली के निकटवर्ती गांव नगला खेड़ा में घरनाजपुर तालाब के पास क विद्युत पोल झुक जाने के कारण हाईटेंशन काफी नीची हो गई है। तार इतने नीचे हैं कि कोई इंसान इनके नीचे आ जाएं तो उसके छाती से लग जायेंगे, बीते 24 जून को गांव नगला खेड़ा निवासी रंजीत पुत्र सरमन की लगभग एक लाख रुपए कीमत की भैंस की हाईटेंशन लाइन के तारो की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उस समय ग्रामीणों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए लाइन के झूलते तारों को ऊंचा कराये जाने की मांग की गई थी। गुरुवार को इन्हीं हाईटेंशन लाइन के तारो की चपेट में आकर एक गोवंश की मौत हो गई। यह गोवंश खेत में घूम रहा था, उसी समय हाईटेंशन लाइन के तारो की चपेट में आ गया।

ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश
नगला खेड़ा में पोल झुक जाने के कारण काफी नीचे पर लटक रहे तारो को ऊचा न कराए जाने से नाराज ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है यदि किसी पालतू पशु की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। उन्होंने विद्युत विभाग से लाइन सही कराई जाने की मांग की हैं।

क्या बोले एसडीओ कुरावली
नगला खेड़ा में हाईटेंशन के तारो को ऊचा कराने के लिए पोल लगाना पड़ेगा, लेकिन वहां पर जिनके प्लॉट है वह पोल नहीं लगाने दे रहे हैं, इसलि लाइन को ऊचा करने में परेशानी आ रहीं है। लेकिन अब लाइन को ठीक कराने के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी, तभी लाइन ठीक कराई जाएगी।- पीयूष शुक्ला, एसडीओ कुरावली उपखंड।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment