सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी में दिनदहाड़े बुजुर्ग को मारी गोली , हालत नाजुक

by morning on | 2025-07-04 16:19:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 77


मैनपुरी में दिनदहाड़े बुजुर्ग को मारी गोली , हालत नाजुक

फोटो परिचय-घायल को अस्पताल ले जाते लोग।



- सैफई मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पुरानी रंजिश में हुई घटना

Morning City

मैनपुरीशुक्रवार की शांय कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नगरिया खुर्द लाल दरवाजा में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब काम पर जा रहे एक बुजुर्ग को दबंगों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। पीठ में गोली लगते ही वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा। हमलावर उन्हें मरा समझकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते सैफई रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नगरिया खुर्द लाल दरवाजा निवासी विष्णु पुत्र शिव शंकर ने बताया कि उनके पिता किसी जरूरी काम से बाहर निकले थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दिलीप उर्फ दिल्लू, अवधेश उर्फ लालू राम, धर्मवीर उर्फ करूंआ, गौतम कुमार और राजेश ने उन्हें घेर लिया। विष्णु के अनुसार आरोपियों ने पहले गालियां दीं, फिर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जब उनके पिता जान बचाकर भागने लगे, तो पीठ में गोली मार दी, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़े।

आरोपी पहले भी कर चुके है फायरिंग
पीड़ित के बेटे विष्णु ने बताया कि उक्त आरोपी पहले भी उनके परिवार पर फायरिंग कर चुके हैं, जिसकी रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शिवशंकर ने मुकदमा वापस नहीं लिया, इसलिए उन्हें गोली मार दी गई।

पुलिस ने किया मौका मुआयना
गोली लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। घायल को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने विष्णु की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है, वहीं दबंगों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

क्या बोले सीओ सिटी
मोहल्ला खुर्द लाल दरवाजा में क व्यक्ति को गोली मार देने की घटना की सूचना मिली थी, पुलिस मौके पर पहुंची थी, पुलिस जांच करके जानकारी जुटाई है। पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली थी, तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहीं है।- संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment