सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Hathras नितिन मोहन का सीबीआई में हुआ चयन

by morning on | 2025-07-05 15:23:38

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 42


Hathras नितिन मोहन का सीबीआई में हुआ चयन

फोटो -नितिन मोहन


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे है नितिन मोहन

Morning City

 हाथरस हाथरस के लाल ने सीबीआई में अभियोजन अधिकारी बनकर जिले का नाम रोशन किया है।हाथरस के लाल का सीबीआई में चयन जनपद के युवाओं को प्रेरणा दायक होने के साथ साथ उन्हें आगे बढने के लिये ऊर्जा प्रदान करेगा। हाथरस के कस्बा सादाबाद की गली पंडितान निवासी नितिन मोहन शर्मा पुत्र स्व श्री जगदीश मोहन शर्मा का केंद्रीय जांच ब्यूरो में अभियोजन अधिकारी पर चयन हुआ है। एक जुलाई को नितिन शर्मा ने सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में अभियोजन अधिकारी पद पर ज्वॉइन कर लिया। नितिन के सीबीआई में चयन होने पर उनके रिश्तेदारों एवँ मित्र में भारी खुशी है।नितिन के भाई पवन शर्मा का कहना है कि नितिन बचपन से ही होनहार था। उसमें आगे बढ़ने की लगन थी। वह किसी कार्य को जबतक पूर्ण नही कर लेता था तब तक उसमें लगा रहता था।पत्रकारिता से बैंक तक का सफर फिर बैंक से सीबीआई तक पहुंचने का सफर नितिन शर्मा के लिए आसान न था, उन्होंने बिना रूके और बिना थके सफलता का सफर तय किया।नितिन अपने जीवन की इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ बड़े भाई पवन शर्मा को देते है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों को भी इसका श्रेय देते है जिन्होंने शाखा से ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व संस्कार दिये। नितिन  के पिताजी स्व श्री जगदीश मोहन शर्मा तहसील सादाबाद में राजस्व निरीक्षक के पद पर रहे है। बड़े भाई हाथरस में एक इंटर कॉलेज में अध्यापक है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हाथरस के जिला बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी के साथ समाज की सेवा का कार्य करते है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment