सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Hathras बाबा अमरनाथ की यात्रा का प्रथम जत्था ढोल बाजे , स्वागत के साथ रवाना

by Morning on | 2025-07-05 15:33:04

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 39


Hathras बाबा अमरनाथ की यात्रा का प्रथम जत्था  ढोल बाजे , स्वागत के साथ रवाना

फोटो -बाबा अमरनाथ की यात्रा का प्रथम जत्था


बाबा अमरनाथ की यात्रा का प्रथम जत्था  ढोल बाजे , स्वागत के साथ रवाना


Morning City

हाथरसबाबा अमरनाथ की यात्रा को जनपद से प्रथम जत्था  4 जुलाई को रात्रि 10 बजे नवग्रह मंदिर अलीगढ़ रोड पर से अमरनाथ यात्रा के लिए महादेव भक्त  ढोल बाजे नगाड़ा एवं भव्य स्वागत के साथ ट्रेवल्स बस द्वारा दिल्ली रवाना हुआ। वहां से हवाई जहाज द्वारा अमरनाथ यात्रा को जाएंगे। जत्थे को मंदिर के महन्त आचार्य श्री पंडित दिनेश गुरुजी ने रक्षा तिलक लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस पावन पर्व पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा अमरनाथ यात्रा जाने वाले सभी भक्तजनों का माला एवं पटका पहनाकर एवं अभय गर्ग पिंकी रबर वालों की ओर से सभी भक्तजनों को नमकीन के पैकेट एवं प्रसाद वितरत कर भव्य स्वागत सत्कार किया ,धर्म ध्वजा एवं तिरंगा फहराकर बस को रवाना किया।  अमरनाथ जाने वाले भक्तजनों में भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी एवं श्रीमतीसरिता माहेश्वरी,सहित  आदि प्रमुख भक्त जन हैं। स्वागत करने वालों में प्रदीप गोयल, अभय गर्ग, सुरेश अग्रवाल, पंडित हरेंद्र शर्मा, पंडित शैलेंद्र शर्मा, देवकीनंदन वर्मा, कुलदीप, गोविंद महेश्वरी, आकाश वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, बबलू चौधरी, बंशी वर्मा, राहुल कुमार, डॉ अजय सिंघल, द्वारिका सिंह, डॉ, सचिन शर्मा, मोहन लाल, सुरेंद्र सिंह, पी पी सिंह, देवेंद्र कुमार, नीतू शर्मा आदि थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment