सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य कृषि

Mainpuri निजी नलकूप संचालक किसानों से बसूल रहा हैं रुपए

by morning on | 2025-07-06 16:23:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 154


Mainpuri निजी नलकूप संचालक किसानों से बसूल रहा हैं रुपए

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।



- सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ खुद ले रहा

Morning City

मैनपुरीसरकार ने प्रदेश के निजी नलकूप संचालको को सिचाई के लिए बिजली निशुल्क कर दी है। अब नलकूप संचालको से कोई बिजली बिल नहीं बसूला जाएगा, जिसमे निजी नलकूप के संचालक क़ो बिजली का बिल मार्च 2023 तक का जमा हो और उनके नलकूप पर मीटर लगा हो उनसे बिजली का बिल नही बसूला जायेगा, सरकार की किसानो की निशुल्क सिचाई की बिजली बिल न बसूलने की योजना का दुरपयोग हो रहा है।

विकास खंड मैनपुरी के गांव टिडौंली निवासी किसान इन्होने बिजली विभाग से नलकूप का कनेक्शन लिया हैं, सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ नलकूप संचालक द्वारा लिया जा रहा है। इस नलकूप संचालक द्वारा बिजली विभाग को धोखा दिया जा रहा है। इसने बिजली विभाग को धोखा देते हुए नलकूप के पानी की लाइन सिचाई के लिए अन्य खेतो तक बिछाई हुई है। यह किसान सरकार से निशुल्क बिजली का लाभ लेते हुए अन्य किसानो को पानी बेच रहा है। यह नलकूप संचालक 120 रुपए घंटा के हिसाब से बसूली करता है। इसने जगह जगह बाल्ब लगा रखे है, और एक सेंसर भी लगा रखा जो उनके मोबाईल से कनेक्टड है जिसे वह गांव में या गांव के बाहर कही भी रहकर समर क़ो बंद कर देते है।

क्या नलकूप संचालक किसानों को पानी बेच सकता
टिंडौली के किसान ने अपने निजी खेतो की सिचाई के लिये समर का विद्युत का कनेक्शन कराया था तो वह अन्य किसानो क़ो कैसे पानी सिचाई का बेच सकते है और उन्होंने खेतो पर अन्य लोगो की सिचाई के लिये पाइप लाइन बिछा रखी है, क्या इसकी जानकारी बिजली विभाग के लाइन मेन, जेई, व उच्च अधिकारी क़ो दी है। और जब सरकार की निशुल्क नलकूप की योजना का लाभ खुद ले रहे है।

अन्य किसानो से घंटा के हिसाब से बसूली
टिंडौली निवासी किसान ने अपने निजी नलकूप का कमर्शियल प्रयोग कर सिचाई का अन्य किसानों से 120 रु प्रति घंटा की बसूली कर रहा है, और खुद कोई बिल जमा नही कर रहा है, इस प्रकार से सरकार की निशुल्क सिचाई की बिजली की योजना का दुरपयोग कर सिचाई का पानी बेचकर कमर्शियल प्रयोग कर रहा है, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग क्षेत्र के किसानों ने डीएम व विधुत विभाग के उच्च अधिकारियो से की है।

क्या बोले अधीक्षण अभियंता विद्युत
अगर निजी नलकूप का कनेशन विद्युत विभाग से लिया हैं, वह निशुल्क बिजली का लाभ लेकर अन्य किसानों को पानी बेच रहा हैं, इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली हैं, अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराकर संबंधित नलकूप संचालक के विरुद्ध वैद्यानिक कार्रवाई कराई जाएगी, निशुल्क बिजली का लाभ लेकर अन्य किसानो को पानी कोई नहीं बेच सकता है।- रवि प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment