सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हाथरस-दुकान का ताला तोड़ नगदी सहित हजारौ रुपए का सामान चुराकर ले गए

by morning on | 2025-04-14 17:14:57 Last Updated by morning on2025-07-18 02:15:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 78


हाथरस-दुकान का ताला तोड़  नगदी सहित हजारौ रुपए का सामान चुराकर ले गए

Morning City

हाथरस l कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित हजारो रुपए का सामान चुराया दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी

जानकारी के अनुसार नवीपुर कला निवासी राजकुमार का पुत्र रोजाना की भांति सादाबाद गेट स्थित अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंच ही था कि उसने देखा की दुकान के तले टूटे हुए हैं दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के व्यक्ति भी मौके पर एकत्रित होने लगे l वही सूचना मिलते ही कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने चोरी की घटना के बारे में जानकारी ली I दुकान स्वामी ने जानकारी देते बताया कि दुकान से चोर 10000 हजार रुपए सहित अन्य सामान चुराकर ले गए हैं दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक तहरीर पुलिस को दी है l

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment