सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mathura गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर अश्लीलता का हंगामा, SSP के निर्देश पर 19 डीजे जब्त

by morning on | 2025-07-06 16:58:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 34


Mathura गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर अश्लीलता का हंगामा, SSP के निर्देश पर 19 डीजे जब्त


गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर अश्लीलता का हंगामा, SSP के निर्देश पर 19 डीजे जब्त

morning City

मथुरा धार्मिक आस्था और परंपरा का केंद्र गोवर्धन परिक्रमा मार्ग शनिवार को उस समय अशांति का केंद्र बन गया, जब मुड़िया पूर्णिमा मेले में कुछ स्थानों पर डीजे की तेज धुनों पर अश्लील गाने बजते पाए गए। श्रद्धालुओं और संत समाज की नाराजगी के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 19 डीजे जब्त कर लिए। मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि परिक्रमा मार्ग पर भक्ति संगीत की जगह तेज आवाज में फूहड़ गाने बजाए जा रहे हैं और कुछ युवक नशे की हालत में अश्लील डांस कर धार्मिक माहौल खराब कर रहे हैं। मामला जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार तक पहुंचा, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई शुरू हुई।

गोवर्धन थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी विशेष टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 19 डीजे जब्त किए और आयोजकों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई गई तो गिरफ्तारी तय है। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा, "धार्मिक आयोजन में अश्लीलता की कोई जगह नहीं। आस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।" इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। वृंदावन से आए श्रद्धालु ने कहा, "यह परिक्रमा मार्ग भक्ति और तपस्या का स्थान है, न कि डीजे और नाच का मंच। पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए पहले से सख्त इंतजाम होने चाहिए थे।" गाजियाबाद से आए श्रद्धालु ने कहा, "हम लोग परिवार के साथ परिक्रमा करने आए थे, लेकिन अश्लील गानों की आवाज ने माहौल को पूरी तरह बिगाड़ दिया।" प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग की निगरानी बढ़ा दी है। जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं और पुलिसकर्मी अब डीजे वाहनों की एंट्री पर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों की तुरंत पहचान की जा सके। गोवर्धन जैसी आस्था की धरती पर अश्लीलता को लेकर हुई इस कार्रवाई ने प्रशासन की तत्परता और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना की रक्षा का प्रमाण दिया है। सवाल यह भी है कि क्या भविष्य में प्रशासन पहले से ऐसा माहौल बनने ही नहीं देगा?

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment