सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri तीन डॉक्टर सहित 17 मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

by morning on | 2025-07-07 15:38:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 149


Mainpuri तीन डॉक्टर सहित 17 मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

फोटो परिचय- निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता।


- सीएमओ ने किया सीएचसी और पीएचसी का औचक निरीक्षण

Morning City

मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीएचसी और पीएचसी पर कर्मचारियों की ड्यूटी में मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिससे इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
स्वास्थ्य स्टाफ के अनुपस्थित रहने की लगातार शिकायत मिलने के बाद सीएमओ ने सीएचसी गोधना, पीएचसी परौंख और ईकरी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें तीन डाक्टर सहित 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें तीन कर्मचारी ऐसे थे, जो हस्ताक्षर करने के बाद ड्यूटी से गायब हो गए। जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

अचानक परौंख पीएचसी पहुंच गए सीएमओ
सोमवार को सीएमओ डा. आरसी गुप्ता सुबह पौने 10 बजे करीब अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परौंख पहुंच गए। जहां उन्हें एचएस हरीशंकर अनुपस्थित और रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर मिले। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा हैं।

औषधि कक्ष का रख रखाब ठीक नहीं मिला
परौंख पीएचसी के औषधि कक्ष के निरीक्षण में दवाओं का रख रखाव ठीक नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट मनोज पाल को चेतावनी दी गई। इसके बाद सीएमओ सवा 10 बजे पीएचसी ईकरी पहुंचे। वहां उपस्थिति रजिस्टर की जांच करने पर चिकित्साधिकारी डा. रविदीप, एलटी जितेंद्र कुमार और चपरासी शैलेंद्र प्रताप 26 जून से अनुपस्थित मिला। निरीक्षण के दौरान परिसर में ओआरएस कार्नर स्थापित न मिलने पर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा।

24 जून से ड्यूटी से गायब थीं डॉक्टर
सीएमओ ने पौने 11 बजे सीएचसी गोधना घिरोर का निरीक्षण किया। वहां रजिस्टर की जांच करने पर पाया कि डा. अपराजिता सिंह के हस्ताक्षर तो थे, लेकिन उनके द्वारा 24 जून से ड्यूटी नहीं की गई। इसके अलावा डा. पूजा हजारे, बीसीपीएम ओमवीर सिंह, बीपीएम रोहित नंदन, एचएस प्रशांत शर्मा, कनिष्ठ सहायक विपिन यादव, स्टाफ नर्स प्रदीप कुमार, मनेंद्र कुमार, ओटी टेक्नीशियन सतेंद्र कुमार, डीइओ नीरज सक्सेना, स्वीपर मनोज कुमार, राय सिंह, वार्ड आया रिया चौहान अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते सभी अनुपस्थित डाक्टर और कर्मचारियों के वेतन काटते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

क्या बोले सीएमओ मैनपुरी
सीएमओ ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी स्टाफ द्वारा ड्यूटी में लापरवाही की जा रही है। ऐसे में यदि दोबारा से कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी रवींद्र सिंह गौर आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment