सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra रामबाग में ऑटो चालकों की सरेआम पिटाई, पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों का तांडव

by morning on | 2025-07-07 16:37:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 111


Agra रामबाग में ऑटो चालकों की सरेआम पिटाई, पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों का तांडव



आखिर किसकी शह पर पनप रहा रामबाग चौराहे पर अवैध वसूली का यह गुंडा राज?

Morning City

आगरा। पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई अब खुलेआम सड़कों पर देखी जा रही है। कुछ दिन पहले संजय प्लेस में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से मारपीट के बाद पार्किंग ठेके रद्द हुए थे, लेकिन अब रामबाग चौराहे पर ऑटो चालकों की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने दो ऑटो चालकों को सरेराह डंडों, भगौनों और बेंच से इतना पीटा कि लोग भी दहशत में आ गए। एक ऑटो चालक को तो खींचकर पुल के नीचे तख्त पर लिटा दिया गया और उस पर लगातार वार किए गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पीड़ित ऑटो चालक नरेश और अमित ने बताया कि वे सुबह रामबाग चौराहे पर टूंडला और फिरोजाबाद की सवारी भर रहे थे, तभी पार्किंग ठेकेदार के लोग वहां पहुंचे और जबरन ऑटो हटाने को कहा। उन्होंने सवारी भरने के बाद जाने की बात कही, तो गाली-गलौज करते हुए ठेकेदार के गुर्गों ने हमला बोल दिया। चालकों के ऑटो के शीशे तोड़ दिए गए और उन्हें खींचकर नीचे ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा गया। वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब पूरे शहर में वायरल हो रहा है।

रामबाग चौराहे पर यह दबंगई कोई पहली बार नहीं दिखी है। यह सब कुछ रामबाग पुलिस चौकी के सामने हुआ, जहां से महज कुछ कदम की दूरी पर ऑटो चालकों की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों का कहना है कि यह अवैध स्टैंड नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की शह पर वर्षों से संचालित हो रहा है, जहां से जबरन वसूली की जाती है। तय शुल्क से अधिक पैसा लिया जाता है और विरोध करने वालों को पीट दिया जाता है। पुलिस भी अक्सर इन मामलों में आंखें मूंद लेती है। हालांकि, इस बार मामला वायरल वीडियो के चलते दबाया नहीं जा सका। पुलिस ने ठेकेदार लकी उर्फ तेजवीर परमार, सोनू पंडित, करण, अनिल, दुष्यंत और सतेंद्र पंडित सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। मगर अब सवाल सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की भूमिका का है।

स्थानीय व्यापारियों और ऑटो चालकों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही और कुछ प्रभावशाली लोगों की छत्रछाया में यह गुंडाराज फल-फूल रहा है। जनता ने मांग की है कि रामबाग पार्किंग ठेका रद्द किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों की जांच हो और इन गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि मनमानी और दबंगई का राज चल रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन सिर्फ वीडियो के दबाव में कार्रवाई कर चुप बैठता है या वास्तव में सफाई करता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment