सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Aligarh News: दीनदयाल अस्पताल में सुविधाओं को तरस रहे मरीज और तीमारदार

by morning on | 2025-07-08 15:17:09 Last Updated by morning on2026-01-11 00:23:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


Aligarh News: दीनदयाल अस्पताल में सुविधाओं को तरस रहे मरीज और तीमारदार



स्ट्रेचर और वार्ड बॉय के अभाव में बूढ़े बाप को गोद में लेकर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचा बेटा

Morning City

अलीगढ़ जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार स्वास्थ्य योजनाओं पर करोड़ों  रुपए बजट के रूप में खर्च कर रही है और लगातार आम जनमानस को सुविधाओं को लाभ देने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज और तीमारदारों को सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। मामला जनपद अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का है , जहां आए दिन किसी न किसी मरीज और उसके तीमारदार को परेशान होना पड़ता है । मंगलवार को भी दोरऊ मोड निवासी एक बेटा अपने बूढ़े पिता को स्ट्रेचर और वार्ड बॉय के अभाव में गोद में लेकर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचा , और उन्होंने बताया कि स्ट्रेचर और स्ट्रेचर को ले जाने वाले की कोई भी सुविधा मौके पर नहीं मिली । इसी तरह डॉक्टर को समय से आने की नसीहत के बाद भी कई-कई विशेषज डॉक्टर दो-दो घंटे लेट हॉस्पिटल में आते हुए नजर आए।  नतीजा यह होता है कि आठ बजे से लेकर और साढ़े दस बजे तक के इंतजार में सैकड़ो मरीजों की लाइन लग जाती है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment