सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Aligarh News: छात्र सभा के पदाधिकारीयों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय का गेट बंद

by morning on | 2025-07-08 15:25:18 Last Updated by morning on2025-07-17 19:11:52

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 27


Aligarh News: छात्र सभा के पदाधिकारीयों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय का गेट बंद



उत्तर प्रदेश में पांच हजार सरकारी विद्यालय विलय करने के विरोध में लगा रहे थे गेट पर ताला

Morning City

अलीगढ़छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में सरकार की पांच हजार सरकारी विद्यालय विलय करने की नीति,छात्र विरोधी नीति ,महिला विरोधी नीति ,नौजवान विरोधी नीतियों  के विरोध में आज मंगलवार को जनपद अलीगढ़ में छात्र सभा के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी कार्यालय का गेट बंद कर अपना विरोध व्यक्त किया। छात्र सभा के पदाधिकारी का कहना था कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का कार्य  दिन प्रतिदिन कल्याणकारी योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों को बंद करने की होता जा रहा है जिसको लेकर जनता और आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी करना पड़ सकता है। छात्र सभा के पदाधिकारीयों ने सरकारी स्कूलों की विलय करने की नीति और अन्य कई नीतियों को बंद करने के निर्णय को गलत बताते हुए अपना विरोध जताया जो कि जिलाधिकारी कार्यालय के गेट का ताला बंद करके किया गया।  इसमें सबसे खास बात यह रही कि जब छात्र सभा के पदाधिकारी जिलाधिकारी के कार्यालय के गेट को बंद कर रहे थे तो क्षेत्रीय पुलिस के दरोगा  गेट पकड़कर हंसते हुए और मजाक करते हुए नजर आए। सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से भी छात्र सभा के पदाधिकारीयों की बहस हुई जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा साफ से गेट बंद करने और ताला लगाने को अनैतिक कार्य बताया गया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment