सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras News: इंसाफ की गुहार में थकी बुजुर्ग महिला, 9 जुलाई को डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी

by morning on | 2025-07-08 15:34:07 Last Updated by morning on2025-10-10 19:44:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 56


Hathras News: इंसाफ की गुहार में थकी बुजुर्ग महिला, 9 जुलाई को डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी

फोटो -बुजुर्ग महिला प्रेमवती देवी


इंसाफ की गुहार में थकी बुजुर्ग महिला, 9 जुलाई को डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी


Morning City

हाथरस76 वर्षीय प्रेमवती देवी, निवासी ग्राम नगला गोविंद उर्फ नौजरपुर, तहसील सिकंदराराऊ, पिछले पांच वर्षों से अपनी पुश्तैनी 13.5 बीघा भूमि पर जोताई का हक़ पाने के लिए प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं। बावजूद इसके न तो उन्हें न्याय मिला, न ही प्रशासन ने उनकी फरियाद को गंभीरता से लिया।प्रेमवती देवी का आरोप है कि दबंग किस्म के लोगों द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर उन्हें जोतने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार, कानूनगो, एसडीएम से लेकर पुलिस तक शिकायतें कीं, लेकिन हर बार केवल तारीखें और आश्वासन ही मिले।अब थक-हार कर उन्होंने 9 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी दी है। उन्होंने इसके लिए लिखित पत्र प्रशासन को सौंप दिया है।सवाल यह है कि क्या एक बुजुर्ग महिला को अपनी ही ज़मीन के लिए आत्मदाह जैसे कदम की धमकी देनी पड़ेगी? क्या प्रशासनिक संवेदनशीलता इतनी कमजोर हो गई है कि 76 वर्ष की महिला की चीख भी दीवारों से टकराकर लौट रही है?प्रेमवती की चेतावनी को हल्के में लेना एक बड़ी चूक हो सकती है। प्रशासन को चाहिए कि वह समय रहते हस्तक्षेप करे और इस वृद्ध महिला को उसका हक दिलाए, ताकि न तो कोई आत्मदाह जैसा कदम उठाए और न ही सिस्टम से भरोसा उठे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment