सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

Mainpuri News:बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, तीन बच्चे घायल

by morning on | 2025-07-08 15:45:29

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 73


Mainpuri News:बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, तीन बच्चे घायल

फोटो परिचय- बच्चों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे एसपी।


- मौके पर मची चीख पुकार, सीओ सिटी ने किया निरीक्षण

Morning City

मैनपुरी मंगलवार की सुबह 16 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन अनियंत्रित होकर कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव करेड़ाहार के सामने बंबा के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर सीओ सिटी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हादसे में घायल तीन बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी ने भी अस्पताल पहुंच घायल बच्चों का हाल जाना। वहीं इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है।

कोतवाली सदर के मोहल्ला श्रृंगार नगर स्थित संत रामानुज स्कूूल की वैन रोजाना की भांति मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब करीब 16 वच्चों को लेकर सिंहपुर नहर पुल होते हुए श्रंगारनगर की तरफ जा रही थी। जब वैन कोतवाली क्षेत्र के गांव करेड़ाहार के सामने गुजरे बंबा के किनारे पहुंची। तभी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन पलटते ही उसमें सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

घायल बच्चों को जिला अस्पताल भिजवाया
वैन पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से वैन में दबे बच्चों को बाहर निकलवाया। हादसे में उपेंद्र यादव का आठ वर्षीय असित, यतेंद्र का चार वर्षीय पुत्र मयंक, रवि का पांच वर्षीय पुत्र रिहांश निवासी गांव अंगौथा नगरिया घायल हो गए। तीनों घायल बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।

एसपी ने जाना घायल बच्चों का हाल
घटना की सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए। जहां इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment