सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

Mainpuri News:बच्चों को छोड़ने जा रहीं बस पलटी, 16 बच्चे घायल

by morning on | 2025-07-08 16:08:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 41


Mainpuri News:बच्चों को छोड़ने जा रहीं बस पलटी, 16 बच्चे घायल

फोटो परिचय- बस के बच्चे जानकारी देते हुए।



- लोगो का कहना नशे में धुत था ड्राइवर, फरार हो गया

Morning City

मैनपुरी बरनाहल दिहुली मार्ग पर बच्चों को छोड़ने जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूल बस में करीब 16 बच्चे बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। ड्राइवर मौके से हुआ फरार। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। वहीं परिजन में कोहराम मच गया। परिजन अपने अपने बच्चों को अलग अलग अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं।

शहर के होली तिराहे के पास स्थित एसएसबी पब्लिक स्कूल की बस में दोपहर करीब 1 बजे करीब 16 बच्चों को लेकर बरनाहल से दिहुली की तरफ जा रही थी। ग्रामीणों के अनुसार बस तेज रफ्तार में चल रही थी। बस जैसे ही आरएन महाविद्यालय के पास पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदी में जा गिरी। जिसमें सवार सभी बच्चे घायल हो गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर खेतों पर कार्य कर रहे लोग आ गए। किसी तरह बच्चों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। बच्चे घटना से बहुत ही डरे और सहमे थे।

घटना के बाद बच्चे घबरा गए
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल बच्चे आयुष 5 वर्षीय, आर्यन पुत्रगण रामसिंह, अनन्या 6 वर्ष पुत्री राहुल, सृष्टि 5 वर्षीय पुत्री अवनीश, प्राची 4 वर्षीय पुत्री अखिलेश, हर्ष 5 वर्षीय पुत्र राम खिलाड़ी आदि सभी बच्चे क्षेत्र के गांव नवादा के रहने वाले हैं। बच्चे इतने घबराए हुए हैं कि कुछ बताने की स्थिति में भी नहीं है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment