सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रबंध समिति सहित 10 पर मुकदमा

by morning on | 2025-07-09 15:53:02

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 148


Mainpuri News:शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रबंध समिति सहित 10 पर मुकदमा


- मैनपुरी में आगरा विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई से मचा हडकंप


- कूटरचित अभिलेखों और गलत माध्यमों से की गई थी शिक्षकों की भर्ती


Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर क्षेत्र शहर के कचहरी रोड स्थित आरसी इंटर कॉलेज में नौ साल पहले वर्ष 2016 में हुई फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में आगरा की विजिलेंस द्वारा प्रबंधक व तत्कालीन डीआईओएस समेत 10 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। डीआईओएस कार्यालय में तैनात रहे विवादित लिपिक की मां का नाम भी शामिल है। आरोप है कि कूटरचित अभिलेखों एवं अन्य प्रकार के गलत माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की गई है।

ज्ञात हो कि मैनपुरी शहर के कचहरी रोड पर आरसी इंटर कॉलेज संचालित है, जिसका संचालन प्रबंध समिति के माध्यम से किया जाता है। दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया है कि बर्ष 2016 में प्रबंध समिति के माध्यम से स्कूल में महिला शिक्षकों की भर्ती कराई गई थी। गलत ढंग से हुई भर्ती को लेकर दी गई शिकायतों की जांच विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि 2016 में स्कूल के प्रबंधक बलवीर सिंह चौहान के द्वारा आठ अक्टूबर 2016 को नियुक्ति प्रक्रिया में साक्षात्कार कराया गया था। सामान्य वर्ग के उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची में अंकित सीमा त्यागी, आरती गुप्ता एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की सूची में कविता यादव, रेखा यादव एवं निरोज यादव का आवेदन दर्शाया गया।

सहायक अध्यापक पद के लिए कोई आवेदन नहीं किया
जबकि इन सभी के द्वारा कोई आवेदन किया ही नहीं गया था और न ही साक्षात्कार में भाग लिया गया। इतना ही नहीं, कविता, सुमनलता, रेखा यादव, श्वेता, दिव्या रिखाड़ी, गौरी शर्मा, आकांक्षा शर्मा, सीमा त्यागी, पूनम राठौर, आरती गुप्ता, वंदना देवी, संदेश दास, नीरज, भावना नें भी लिखित में बताया कि उनके द्वारा भी सहायक अध्यापक के पद के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया था।

चयन करने के इन्होने दर्शाएं थें नाम
चयन के लिए प्रबंध समिति प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य कुसुम चौहान, डा. प्रेमपाल शास्त्री, सत्यप्रकाश, सिद्धार्थ सिंह के द्वारा सीमा त्यागी, आरती गुप्ता, कविता यादव, रेखा, निरोज यादव, सुमनलता, श्वेता, दिव्या रिखाड़ी, गौरी शर्मा, आकांक्षा शर्मा, भावना, वंदना देवी, नीरज और आरती गुप्ता के नाम साक्षात्कार सूची में शामिल दर्शाए गए। जांच में सामने आया है कि चयन समिति ने इन सभी के फर्जी हस्ताक्षर करके साक्षात्कार की फर्जी कार्रवाई पूर्ण करा दी थी और प्रीति कुमारी, तृप्ति भदौरिया एवं पूनम राठौर का सहायक अध्यापक के पद पर चयन किया था।

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में यह रहे शामिल
इस फर्जीवाड़े में तत्कालीन डीआईओएस राजेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल रहे थे। उन्होंने ही अनुमोदन किया था। विजिलेंस ने बताया है कि इस प्रकरण में डीआईओएस कार्यालय में तैनात रहे विवादित आरोपित लिपिक कौशलेंद्र मिश्रा की मां मिथलेश कुमारी भी दोषी मिली हैं। जांच में उनकी सनद भी फर्जी पाई गई है। फर्जी अंकपत्र और सनद पर ही नौकरी करके वे सेवानिवृ़त्त भी हो चुकी हैं।

तत्कालीन डीआईओस समेत इन पर मुकदमा
अब विजिलेंस ने इस मामले में प्रबंध समिति प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य कुसुम चौहान, डा. प्रेमपाल शास्त्री, सत्यप्रकाश, सिद्धार्थ सिंह, तत्कालीन डीआईओएस राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रीति कुमारी, तृप्ति भदौरिया, पूनम राठौर एवं मिथलेश मिश्रा के विरुद्ध धारा 420, 467, 568, 471, 120बी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment