सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:बिना लाइसेंस रिफाइंड ऑयल का हो रहा था उत्पादन, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5.34 लाख का माल जब्त

by morning on | 2025-07-09 16:42:04 Last Updated by morning on2025-10-10 19:41:20

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 143


Agra News:बिना लाइसेंस रिफाइंड ऑयल का हो रहा था उत्पादन, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5.34 लाख का माल जब्त


 खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5.34 लाख का माल जब्त

Morning City

आगरा जनपद में मिलावटी और अवैध खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मोहन नगर नरायच स्थित मैसर्स एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रतिष्ठान में बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों के उत्पादन की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान मौके से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल ब्रांड ‘Fortyone’ के 300 डिब्बे (60×5 लीटर), कुल 300 लीटर जिसकी कीमत ₹54,000 आंकी गई, और अन्य रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के 3,000 लीटर (200×15 लीटर), जिसकी कीमत ₹4,80,000 है, को जब्त किया गया। इस प्रकार कुल ₹5.34 लाख मूल्य का खाद्य तेल जब्त किया गया। इसके अलावा खाद्य पदार्थों के दो नमूने जांच हेतु नियमानुसार संग्रहित किए गए हैं। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि परिसर में खाद्य पदार्थ निर्माण का कोई वैध लाइसेंस नहीं था, जो कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देशन में सहायक आयुक्त (खाद्य), मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की देखरेख में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों रविंद्र सिंह परमार और चंद्र विजय सिंह द्वारा की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनहित में ऐसी प्रवर्तन कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय ब्रांड, निर्माण स्थल और लाइसेंस नंबर अवश्य जांचें, ताकि मिलावटी उत्पादों से बचा जा सके। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों के निर्माण व भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment