सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Aligarh News:मन में ठान लेने पर कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं- मयंक भारद्वाज

by morning on | 2025-07-10 15:36:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 77


Aligarh News:मन में ठान लेने पर कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं- मयंक भारद्वाज

मन में ठान लेने पर कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं- मयंक भारद्वाज

Morning City

अलीगढ प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ,यदि व्यक्ति अपने मन में ठान ले तो कोई भी बड़ा विघ्न उसके लक्ष्य प्राप्ति को रोक नहीं सकता। ऐसा सिद्ध किया है अंडला क्षेत्र के एक जन्म से नेत्रहीन बालक मयंक भारद्वाज ने। 
भारत की प्रतिष्ठित सेवा आईएएस में स्थान प्राप्त बनाने हेतु  परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आईएफएस ग्रुप का चयन किया है। आप भारत के राजदूत के रूप में विदेश सेवा करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप शर्मा ने मयंक भारद्वाज के सम्मान में बोलते हुये कहा कि विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं  मयंक से प्रेरणा लेकर अपने अंदर जुनून पैदा कर कठिन परिश्रम से इस प्रकार का लक्ष्य प्राप्त करें। हमारे समाज में जन्मजात नेत्रहीन होना यह अभिशाप है ,प्रभु की लीला है, लेकिन मन में मयंक ने बचपन से इसका सपना संजो कर उसको प्राप्त किया,यह  बहुत बड़ी बात है। विद्यालय परिवार की सदस्य ,क्षेत्र के सम्मानित राजनेता श्री संजय राजा ने कहा कि वास्तव में मयंक की मां विशेष रूप से धन्यवाद की पात्र है, जिसने इस बच्चे को इस मुकाम तक पहुंचने में रात दिन एक किया होगा तब यह दिन देखा है ,उन्होंने बताया की मयंक भारद्वाज के  नाना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थे ,अल्पायु में उनका निधन होने के कारण मयंक की नानी ने पहले मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में बाद में विद्या सदन इंटर कॉलेज चौधाना में अपनी सेवाएं दी।आज विद्यालय परिवार क्षेत्र के इस होनहार बालक का सम्मान करके अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय की एक छात्रा ने कहा कि आपने आईएफएस का चयन कर राजदूत के रूप में सेवा करना चुना है यह आपको कठिन नहीं लगा तब उन्होंने बताया मेरी तरह जन्मजात नेत्रहीन मलेशिया में राजदूत है और वह तमिलनाडु  की हैं । विद्यालय के अध्यापक  श्री प्रवीण कुमार जो मयंक के मामा भी हैं ,उन्होंने भी अपने संस्मरण में उसके संघर्ष के बारे मे बताया और विद्यालय के विद्यार्थियों को मयंक से प्रेरणा लेने का कहा ।

इस अवसर पर डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉ मनोज कुमार, महावीर जी ,विनोद चौहान, राजमुनि  गौड़,संजयसारस्वत ,श्याम सिंह ,धीरज ,मनोज तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment