सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Aligarh News:अलीगढ़ के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मिथराज पर लगा लापरवाही का आरोप

by morning on | 2025-07-11 15:25:02 Last Updated by morning on2025-07-17 19:10:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 56


Aligarh News:अलीगढ़ के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मिथराज पर लगा लापरवाही का आरोप



अस्पताल से सीटी स्कैन के लिए ले जाते समय एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने का लगाया परिवार जनों ने आरोप


Morning City

अलीगढ़ शुक्रवार को अलीगढ़ से फिर एक बार एक प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा लापरवाही सामने आई। जिसके अंतर्गत थाना गोधा क्षेत्र के दुर्घटना में एक घायल व्यक्ति को समय से ऑक्सीजन और इलाज न मिलने के चलते मौत के आगोश में जाना पड़ा । परिवार वालों के द्वारा सीधा-सीधा अलीगढ़ में रामघाट रोड के मिथराज हॉस्पिटल पर आरोप लगाए गए। जिसमें परिवारजनों ने बताया कि घायल वरुण चौहान को समय से इलाज न मिलने और डॉक्टर के लेट आने के कारण ना तो  इलाज मिल सका और ना ही सीटी स्कैन कराने जाते समय एंबुलेंस में ऑक्सीजन थी जिसके कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घायल को मृत होने के बाद भी वेंटिलेटर पर रखा गया और उनसे करीब एक से डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई, जिसके बिल भी परिवार जनों के पास है।  हंगामा होने के बाद मौके पर पुलिस आई , इसके बाद मृतक के परिवार जनों को आगे की कार्रवाई के लिए थाने ले जाया गया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment