सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:साजिश करके किशोरी से अध्यापक को चप्पल से पिटवाया

by morning on | 2025-07-11 15:38:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 144


Mainpuri News:साजिश करके किशोरी से अध्यापक को चप्पल से पिटवाया

फोटो परिचय-चप्पल हाथ में लिए हमला करती किशोरी, वायरल वीडियो से लिया गया फोटो।



- ब्लैकमेल करके अध्यापक से मांगे गए एक करोड़ रुपए, अब साजिश करने वाला भी फंसा

Morning City

मैनपुरी/बेवरथाना क्षेत्र के गांव में एक जाति विशेष के अध्यापक ने साजिश करके पहले अनूसूचित जाति के अध्यापक को किशोरी से चप्पल से पिटवाया गया, जिसका बीडियो भी बना लिया गया, अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की मांग भी की गई, इस पूरे मामले के बाद अब किशोरी ने भी साजिश रचने वाले अध्यापक के खिलाफ शिकायत की है।

बेवर थाना क्षेत्र के गांव नगला गढू में तैनात अध्यापक रामकुमार पर आरोप है कि वह साजिश रचने के लिए गांव परौंखा निवासी किशोरी नंदनी पुत्री हीरेंद्र सिंह के घर पहुंचे और नंदनी को सरकारी योजना का लाभ दिलवाने का झांसा देकर गांव परौंखा में तैनात अनुसूचित जाति के अध्यापक अतुल कुमार को झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाना हैं, और उसकी चप्पलों से पिटाई करनी है। उस समय रामकुमार ने मौजूद रहकर वीडियो वनाने के लिए भी कहा, जिसके बाद नंदनी को रुपए भी दिलवाने के लिए कहा, उसके बाद साजिश के तहत नंदनी ने अध्यापक अतुल कुमार को चप्पल से मारापीटा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चप्पल से पिटवाने के बाद रामकुमार द्वारा अतुल कुमार को ब्लैकमेल करते हुए एक करोड़ रुपए की मांग की गई।


रामकुमार की साजिश रचने का भी वीडियो वायरल
सोशल मीडया पर एक और वीडियो वायरल जिस वीडियो में अध्यापक रामकुमार भी साजिश रचते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि रामकुमार ने अध्यापक को फंसाने की साजिश कैसे रची थी। इस वीडियो में रामकुमार किशोरी को समझाते हुए दिखाई दे रहे है।

किशोरी ने की साजिश रचने वाले की शिकायत
रामकुमार अध्यापक द्वारा साजिश करके अनुसूचित जाति के अध्यापक को चप्पलों से पिटवाने के मामले के बाद अब किशोरी ने भी साजिश रचने वाले अध्यापक रामकुमार के खिलाफ शिकायत एसपी से करके न्याय दिलाने की मांग की है। जिसमें किशोरी ने आरोप लगाए है कि उसको सरकारी योजना में रुपए दिलवाने का झांसा देकर रामकुमार ने ऐसा कराया है।

एक करोड़ रुपए मांगने का ऑडियो वायरल
पिटाई वाले मामले के बाद एक और ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें एक करोड़ की मांग की जा रहीं है। इतनी रकम नहीं होने पर पचास साठ लाख रुपए में बात बनने की बात कहीं जा रहीं है। यह ऑडियो भी अध्यापक रामकुमार और अतुल के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। हम इस वायरल ऑडियो में रामकुमार और अतुल के आवाज की पुष्टि नहीं करते है।

क्या बोले एसपी मैनपुरी
अध्यापक को किशोरी द्वारा चप्पल से पीटने का मामला संज्ञान में आया है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रहीं है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।- गणेश प्रसाद साहा, एसपी मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment