सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

mainpuri News:आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दवोचा

by morning on | 2025-07-11 15:59:28

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 74


mainpuri News:आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दवोचा

फोटो परिचय-वरामद डायरी को देखते हुए लोग।



- आरोपी के पास डायरी मिली, जिसमें दर्ज है लोगो के नाम

Morning City

मैनपुरी बरनाहल नगर पंचायत के वार्ड बालाजी नगर में आवास दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। दर्जनों लोग युवक को पकड़ कर चेयरमैन कार्यालय पर ले गए। जहां पर युवक ने लोगों से ठगी करने का गुनाह स्वीकार कर लिया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने जनपद के उच्चाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।


ज्ञात हो कि जहां एक तरफ सरकार आवास विहीन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) चलाकर लोगों को आवास दे रही है। वहीं शातिर युवक  गरीब भोली भाली जनता से ठगी कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह एक युवक बरनाहल के बालाजी नगर में आवास दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। सैकड़ों लोग ठगी करने वाले युवक को चेयरमैन शशि गुप्ता के कार्यालय पर ले गए। जहां चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम सुशील कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी उद्दैतपुर अवई थाना कोतवाली मैनपुरी बताया।

डेढ़ साल से युवक कर रहा ठगी
युवक के पास से आवास भरने के फॉर्म, दर्जनों आधार कार्ड और डायरी मिली है। डायरी में नगर पंचायत के वार्ड निवहरा, मढामई, अन्य वार्ड और मैनपुरी नगर पालिका के वार्ड के लोगों के नाम दर्ज है। लोगों से साथ ही कितने-कितने रुपए लिए गए हैं वह रुपए भी दर्ज हैं। युवक करीब डेढ़ साल से ठगी करता आ रहा है। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने जनपद के उच्चाधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment