सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Hathras News:सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने भैरवनाथ बाबा मेले का किया शुभारंभ

by morning on | 2025-07-13 14:54:36

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 83


Hathras News:सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने भैरवनाथ बाबा मेले का किया शुभारंभ

फोटो -मंदिर के महंत सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर का स्वागत करते हुए


सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने भैरवनाथ बाबा मेले का किया शुभारंभ

 Morning City

हाथरस विधानसभा क्षेत्र के मैडूं स्थित प्राचीन भैरवनाथ बाबा मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर एक माह तक चलने वाले मेले का शुभारंभ प्रथम रविवार को भाजपा प्रदेश मंत्री एवं सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने बाबा की आरती कर किया।इस अवसर पर मंदिर के महंत  द्वारा माननीय बहिन अंजुला सिंह माहौर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य तथा सदर तहसील के उपजिलाधिकारी का माला एवं पटका पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।श्रद्धालुजन और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम भक्तिभाव एवं गरिमा के वातावरण में सम्पन्न हुआ। आयोजन स्थल पर मंदिर समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले की रूपरेखा एवं प्रबंधन को लेकर आवश्यक तैयारियाँ भी की गईं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगेश कुमार  विष्णु वघेलप्रदीप शर्मा मूलचंद वार्ष्णेय प्रशांत शर्मा प्रमोद मदनावत महेशचन्द्र वर्मा एवं विवेक रावत रजत अग्रवाल मनीष अग्रवाल रमेश चंद्र कुशवाहा नवाब कुरैशी चन्द्रशेखर रावल राकेश कुमार बर्माविपिन अग्निहोत्रीसोमेंद्र सिंहकमल सिंहअनिल कुमार सिंहअनिल कुमार शर्मा सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।श्रावण मास के इस पावन अवसर पर आयोजित मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु साफ-सफाई, जल व्यवस्था व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment