सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mathura News:रेस्टोरेंट संचालक की संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे कीचड़ में मिली लाश

by morning on | 2025-07-13 15:18:38

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 125


Mathura News:रेस्टोरेंट संचालक की संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे कीचड़ में मिली लाश


रेस्टोरेंट संचालक की संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे कीचड़ में मिली लाश

एक माह पहले आगरा की लड़की से हुई थी शादी

Morning City

मथुराशहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गोवर्धन चौराहे पर अग्रवाल रेस्टोरेंट चलाने वाले एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे कीचड़ में पड़ी मिली। रविवार सुबह मथुरा-सादाबाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने जब सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई, तो उसकी पहचान बल्देव क्षेत्र के अवरैनी गांव निवासी 35 वर्षीय विकास अग्रवाल के रूप में हुई। मृतक विकास अग्रवाल शहर के गोवर्धन चौराहे पर अग्रवा रेस्टोरेंट संचालित करता था और व्यवसाय में उसका सहयोगी राहुल गुर्जर नामक युवक बताया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात विकास अपने दोस्त व साझेदार राहुल के साथ निकला था, लेकिन रविवार सुबह उसका शव कीचड़ में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शव जिस हालत में मिला, उससे हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि विकास अग्रवाल ने महज एक माह पहले ही आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली युवती से विवाह किया था। शादी के बाद वह मथुरा की एक टाउनशिप में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहने लगा था। अचानक हुई इस दुखद घटना से परिवार और नवविवाहिता पत्नी सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि विकास का अपने पार्टनर राहुल के साथ व्यवहार सामान्य था और शनिवार की रात भी वह सामान्य रूप से घर से निकला था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पत्नी और साथी राहुल से पूछताछ शुरू कर दी है और विकास की कॉल डिटेल्स व आखिरी लोकेशन खंगाली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पर से पर्दा उठ पाएगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment