सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Kanpur Dehat:अवैध असलहे के साथ नवयुवक का फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल

by morning on | 2025-07-14 14:05:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 149


Kanpur Dehat:अवैध असलहे के साथ नवयुवक का फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल


अवैध असलहे के साथ नवयुवक का फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल l

Morning City

राजपुर(कानपुर देहात) l विगत दिवस ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुए झगडे के बाद अब एक पक्ष के नामजद नवयुवक का अवैध असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है l

गौरतलब हो कि विगत 29 जून को थाना राजपुर क्षेत्र के जैसलपुर गाँव में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी,डंडो व ईट,पत्थर से जमकर झगड़ा हुआ था l जिसमे दोनों पक्षों में तीन महिलाओं समेत तेरह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे l जिसके बाद पुलिस नें दोनों पक्षों के आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया था l

जिसके ततपश्चात एक पक्ष के नामजद विपिन सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी ग्राम जैसलपुर थाना राजपुर का अवैध असलहे के साथ फोटो जमकर वायरल हो रहा है l हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि मोर्निग सिटी अख़बार नहीं करता हैl हालांकि फोटो वायरल के बाद दूसरे पक्ष के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है l उनका कहना है कि घटना के बाद अगले दिन विपिन सिंह अपने लगभग एक दर्जन के तक़रीबन दोस्तों को मोटर साइकिलो से पूरे गाँव में घूमा था l अब देखना

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment