सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:स्कूल मर्ज होने पर अभिभावको व छात्रो मे आक्रोश, किया प्रदर्शन

by morning on | 2025-07-14 15:48:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 101


Mainpuri News:स्कूल मर्ज होने पर अभिभावको व छात्रो मे आक्रोश, किया प्रदर्शन

फोटो परिचय-विधालय मर्ज करने के विरोध मे नारेवाजी करते छात्र एंव अभिभावक।


- परिजनो की चेतावनी, अगर आदेश वापस नही हुआ तो बच्चों को नही पढायेगे

Morning City

मैनपुरी/भोगांव प्रदेश सरकार द्वारा कम छात्र संख्या बाले प्राथमिक विधालयो को अन्य विधालयो मे मर्ज करने को लेकर छात्र एंव उनके अभिभावको मे सरकार के प्रति गुस्सा है तो वही शिक्षक भी परेशान नजर आ रहे है। प्रदेश सरकार के इस आदेश को लेकर ब्लाक सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम फकैता मे स्थित प्राथमिक विधालय को काफी दूरी पर स्थित जूनियर हाईस्कूल मे मर्ज करने के कारण छात्रो एंव अभिभावको ने सरकार के प्रति तीव्र रोष व्यक्त करते किसी भी कीमत मे अन्यत्र विधाालय मे जाने से मना कर दिया साथ ही विधालय मे विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विधालय मे छात्र संख्या कम होने को लेकर 50 से कम छात्र संख्या विधालयो के बच्चो को निकट के विधालय मे मर्ज करने के आदेश दिये है छात्र संख्या कम होने से ब्लाक सुल्तानगंज के आधा सैकडा से अधिक विधालयो को निकट के विधालयो मे मर्ज करने के लिये आवश्यक प्रक्रिया जारी है विधालयो को मर्ज करने को लेकर आदेश के दिन से ही शिक्षक संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है तो वही अब विधालयो के छात्र एंव परिजन भी विरोधर मे उतर आये है। सोमवार को ब्लाक सुल्तानगंज मे स्थित प्राथमिक विधालय फकैता मे छात्रो एंव अभिभावको को विधालय स्थानान्तरण की जानकारी हुई तो उनमे आक्रोश फैल गया और अभिभावको एंव बच्चो ने विधालय पहुचंकर विधालय को अन्यत्र स्थानान्तरित करने को लेकर नारेवाजी की।

विद्यालय की गांव से दूरी ढाई किलोमीटर
अभिभावको का कहना है कि गांव मे स्थित विधालय को जूनियर हाईस्कूल सूरजपुर मे मर्ज किया जा रहा है जो कि गलत है एक तो विधालय की गांव से दूरी ढाई किलोमीटर की दूरी है तो वही दूसरी तरफ बच्चो को सडक पर भी जाना होगा जो कि छोटे छोटे बच्चो के लिये सम्भव नही है जिससे कभी भी गम्भीर हादसा हो सकता है। उनका कहना था कि बे लोग किसी भी कीमत पर ढाई किलोमीटर दूर विधालय मे पढने नही भेज सकते है चाहे उन्हे बच्चो की पढाई बन्द ही क्यो न करनी पडे।

मर्ज वाले विद्यालय में केवल तीन ही कक्ष
विधालय के प्रधानाध्यापक धर्मवीर ने बताया कि विधालय मे लगभग 30 बच्चे पंजीकृत है जबकि शासन के निर्देश के तहत पचास छात्र पंजीकृत होने चाहिये। उनका कहना है कि विधालय जहां स्थानान्तरित किया जा रहा है उस विधालय मे मात्र तीन ही कक्ष है जिसमे कक्षा 6,7,8 की कक्षाये संचालित होती है जब ये बच्चे भी वहां पहुच जायेगे तो बच्चे कहां बैठैगे। गांव के सन्जू, संतोष, रामवेटी, रिंकी, रामधाार, शारदा, संजीव कुमार, संुधांशु यादव, नेहा, किरन, आशू यादव, निघि यादव, शिवेन्द्र सिंह यादव, कीर्ति देवी, राजीव यादव, उपेन्द्र यादव, अजय यादव, हरवेश यादव, धर्मेन्द्र यादव ने ग्राम प्रधान के माध्यम से 65 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन बेसिक शिक्षाधिकारी को भिजवाया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment