सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:नाले पर चलते समय गिरी छात्रा से मिलने पहुचें सपा जिलाध्यक्ष

by morning on | 2025-07-14 16:16:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 186


Mainpuri News:नाले पर चलते समय गिरी छात्रा से मिलने पहुचें सपा जिलाध्यक्ष


फोटो परिचय-छात्रा अजमा को गोद मे लेकर दुलार करते सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य साथ मे ओमशरन यादव एंव अन्य।


- नाले पर चलते समय गिरने से छात्रा का हुआ था वीडियो वायरल

Morning City

मैनपुरी/भोगांवविगत दिनो नगर के मुहल्ला प्रेमचिरैया मे स्थित एक विधालय की एलकेजी की छात्रा का नगर मे खुदी पडी सडक पर गिरने का वीडियो वायरल होने पर सांसद डिंपल यादव ने गम्भीरता से लेते हुये पूर्व विधायक को छात्रा के घर भेजकर छात्रा के बारे मे जानकारी जुटाई।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व नगर के मुहल्ला प्रेमचिरैया निवासी मेहराज अली की 5 बर्षीय पुत्री अजमा प्रेमचिरैया मे स्थित एक विधालय मे एलकेजी की छात्रा है शनिवार को अजमा विधालय से पैदल घर लौट रही थी तभी नगर पंचायत द्वारा चल रहे निर्माण कार्य मे खुदी पडी सडक की बजह से छात्रा नाले पर चल रही थी तभी छात्रा का पैर फिसल गया और छात्रा गिरकर घायल हो गई थी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसकी जानकारी सांसद डिंपल यादव को होने पर सांसद ने वीडियो को गम्भीरता से लेते हुये सपा जिलाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक आलोक शाक्य को छात्रा के घर भेजा जिस पर सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने छात्रा के घर पहुचंकर छात्रा का कुशलक्षेम पूछं।

सपा सांसद की निधि अतिशीघ्र होगा निर्माण
सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने छात्रा को गोद मे लेकर माल्यार्पण कर मिठाई भेट किया। उन्होने लोगो को आश्वस्त कराया कि यदि नगर पंचायत सडक का निर्माण अतिशीघ्र नही कराती है तो सांसद डिम्पल यादव अपनी निधि से अतिशीघ्र सडक का निर्माण करवा देगी जिससे लोगो को आवागमन मे परेशानी का सामना न करना पडे। इस मौके पर ओमशरन यादव, रामवीर सिंह यादव, तौसीफ खान, अहमद अली, मेहराज, रिजवान, विलाल अली आदि मौजूद थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment