सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Hathras News:रेशु गौड़ का एम्स ऋषिकेश में कैंसर शोध परियोजना हेतु चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान

by Morning on | 2025-07-15 15:10:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 111


Hathras News:रेशु गौड़ का एम्स ऋषिकेश में कैंसर शोध परियोजना हेतु चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान

फोटो -सम्मान करता विद्यालय परिवार 

रेशु गौड़ का एम्स ऋषिकेश में कैंसर शोध परियोजना हेतु चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान

Morning City

हाथरसएमएलडीवी इंटर कॉलेज की छात्रा रेशु गौड़ का चयन प्रतिष्ठित संस्थान एम्स ऋषिकेश में कैंसर शोध परियोजना के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उनका जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया।रेशु ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई एमएलडीवी इंटर कॉलेज, से की थी और 2016 में विद्यालय से उत्तीर्ण हुई थीं। वर्तमान में वह पुणे स्थित विज्ञान संस्थान में कैंसर पर शोध कर रही हैं। उनके उत्कृष्ट शोध कार्य को देखते हुए अब एम्स ऋषिकेश में चयनित किया गया है। विद्यालय में रेशु के पहुंचने पर प्रधानाचार्या डॉ. सरिता गोयल, उप प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष गौतम सहित शिक्षकों और छात्रों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम में पूर्व छात्रा की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि रेशु जैसे होनहार विद्यार्थियों से विद्यालय की गरिमा बढ़ती है और वे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनते हैं। रेशु ने अपने संबोधन में शिक्षकों और विद्यालय को अपनी सफलता का आधार बताया और छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।इस अवसर पर रेखा शर्मा, शुचिता गुप्ता, यशोदा शर्मा, पुष्पिता श्रीवास्तव, नरेश शाक्य, सुभाष राय सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment