सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:अश्लील फोटो वायरल होने के डर से महिला ने की आत्महत्या

by Morning on | 2025-07-15 15:27:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 55


Mainpuri News:अश्लील फोटो वायरल होने के डर से महिला ने की आत्महत्या

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।


- महिला के पति ने आरोपी और उसकी पत्नी पर दर्ज कराया मुकदमा

Morning City

मैनपुरी एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ दिन पूर्व फंदा लगाकर महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रेमी द्वारा बनाए गए अश्लील फोटो वायरल होने के डर की वजह से महिला द्वारा जान देने की बात सामने आई है। मृतका के पति ने आरोपित और उसकी पत्नी पर आए दिन धमकाने का भी आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की 10 साल पहले शादी हुई थी। बीती सात जुलाई की रात युवक की पत्नी ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्वजन की ओर से खुदकुशी करने की जानकारी दी गई थी, लेकिन किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। परंतु अब आठ दिन बाद मृतका के पति द्वारा चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया कि उनकी पत्नी के पड़ोस के ही रहने वाले धर्मवीर उर्फ धम्मू से संबंध थे। इस बीच आरोपित ने पत्नी के कुछ अश्लील फोटो बना लिए और ये अश्लील फोटो आरोपित की पत्नी पूजा के हाथ लग गईं थीं।

मामले की जांच कर रहीं पुलिस
पूजा आए दिन पत्नी को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर समाज में बदनाम करने की बात कहती थी। इसी वजह से पत्नी मानसिक तनाव में आ गई। फोटो वायरल होने के भय के कारण पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की मृत्यु का कारण धर्मवीर और उसकी पत्नी पूजा है।

क्या बोले थानाध्यक्ष एलाऊ
एलाऊ थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment