सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:जगदीशपुरा में युवक को गोली मारने वाला तुषार मुठभेड़ में घायल, दबोचे गए दो साथी

by Morning on | 2025-07-15 15:48:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 72


Agra News:जगदीशपुरा में युवक को गोली मारने वाला तुषार मुठभेड़ में घायल, दबोचे गए दो साथी

जगदीशपुरा में युवक को गोली मारने वाला तुषार मुठभेड़ में घायल, दबोचे गए दो साथी

Morning City

आगरा थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में युवक को गोली मारकर घायल करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घायल अवस्था में पकड़ा गया मुख्य आरोपी तुषार यादव उर्फ तुरीं वही व्यक्ति है, जिसने 13 जुलाई को वादी के साले पर अवैध तमंचे से फायर कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना जगदीशपुरा में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीमों का विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया।

संयुक्त पुलिस टीमों ने 14/15 जुलाई की रात बिचपुरी नहर लिंक मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तीन युवकों को रोकने की कोशिश की, जिस पर मुख्य आरोपी तुषार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जान से मारने की नीयत से की गई इस फायरिंग का पुलिस ने संयमित जवाब दिया, जिसमें तुषार को गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद उसके दो साथी सचिन यादव और राहुल सक्सैना भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी पीछा कर ईंट मंडी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

घायल तुषार को पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर का और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इसके आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में तुषार ने बताया कि वह तमंचा अपने शौक के लिए हमेशा साथ रखता है और पीड़ित से उसकी पुरानी दुश्मनी थी। गोली मारने की योजना उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर बनाई थी।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों की पहचान तुषार यादव उर्फ तुरीं निवासी बैनारा फैक्टरी के पीछे, बोदला; राहुल सक्सैना निवासी सरस्वती नगर, बैनारा के पीछे; और सचिन यादव निवासी सरस्वती नगर, बैनारा के पीछे, थाना जगदीशपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई थाना जगदीशपुरा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक सोहनपाल सिंह, सर्विलांस प्रभारी अभिषेक कुमार, चौकी प्रभारी बोदला देवीशरण सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार और योगेश कुमार की टीम द्वारा की गई। घटना और मुठभेड़ से जुड़ी आवश्यक कानूनी कार्यवाही जारी है। इस पूरी कार्यवाही के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त ताजसुरक्षा द्वारा मीडियाकर्मियों को जानकारी दी गई। पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले तीनों आरोपी अब कानून की गिरफ्त में हैं और इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment