सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

Agra News:नाइट्रोजन गैस से भरे ट्रक में कैंटर ने मारी टक्कर,यमुना एक्सप्रेसवे पर मचा हड़कंप

by morning on | 2025-07-16 16:21:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 114


Agra News:नाइट्रोजन गैस से भरे ट्रक में कैंटर ने मारी टक्कर,यमुना एक्सप्रेसवे पर मचा हड़कंप



गैस लीक की आशंका में मौके पर पहुंचे पुलिस और अग्निशमन कर्मी, फरीदाबाद से बुलाई गई इंजीनियरों की टीम

Morning City

आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नोएडा से आगरा की ओर आ रहे नाइट्रोजन गैस से भरे एक कैप्सूल ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कैंटर आकर टकरा गया। हादसा थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 78 के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया और उसका चालक बालकिशन निवासी थाना फरह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सबसे बड़ी चिंता ट्रक में लदी नाइट्रोजन गैस को लेकर खड़ी हो गई। गैस लीक की आशंका के चलते मौके पर तुरंत पुलिस, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) की टीम और दमकल विभाग के कर्मी वाटर टैंकरों के साथ पहुंच गए। सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रक को घेरे में लेकर निरीक्षण शुरू किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्रक देहरादून से नाइट्रोजन गैस लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बड़ी सतर्कता के साथ राहत कार्य शुरू कराया और क्रेन की मदद से ट्रक से फंसे कैंटर को बाहर निकाला। गनीमत रही कि प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव की कोई पुष्टि नहीं हुई, लेकिन एहतियात के तौर पर कैप्सूल की जांच के लिए फरीदाबाद से विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल ट्रक को अलग खड़ा कर दिया गया है और जब तक इंजीनियरों की टीम उसकी बारीकी से जांच नहीं कर लेती, तब तक उसे आगे रवाना नहीं किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर इस तरह का यह संवेदनशील मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बार फिर सतर्कता का संकेत है। नाइट्रोजन जैसी गैस के परिवहन में किसी भी प्रकार की चूक भारी हादसे को जन्म दे सकती है। घटना के चलते कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित भी रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment