सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हाथरस-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

by morning on | 2025-04-17 17:58:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 111


हाथरस-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Morning City

हाथरस। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी परती में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, विवाहिता के शव को लाकर रख दिया थाने के सामने हाईवे पर और लगा दिया जाम, किया जमकर हंगामा, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया कठोर कार्रवाई का आश्वासन और जाम खुलवाकर शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए। हाथरस के हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गढ़ी बलना की रहने वाली राजरानी का गत वर्ष फरबरी में हाथरस की ही गढ़ी परती बनारसी में विवाह हुआ था। राजरानी पर अभी कोई बच्चा भी नहीं था। बुधवार की शाम को विवाहिता का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला है। सूचना पर मायके पक्ष ने पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और देर रात विवाहिता के शव को वहां से लाकर चंदपा थाने के सामने से गुजर रहे आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर रख दिया और जाम लगा दिया। काफी देर तक परिजन शव रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। इस दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के द्वारा परिजनों को समझाते हुए कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया और जाम को खुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment