सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

Mainpuri News:ऊंचा इस्लामाबाद में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली

by morning on | 2025-07-18 16:39:05

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 103


Mainpuri News:ऊंचा इस्लामाबाद में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली

फोटो परिचय- किशनी के ऊंचा इस्लामाबाद में स्कूल चलो रैली निकालते एबीएसए, शिक्षक व बच्चे।


- एबीएसए ने बच्चों की उपस्थिति व परिवेश की सराहना की

Morning City

मैनपुरी/किशनी बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे,स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचा इस्लामाबाद द्वारा गांव में एक स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई और घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया गया। रैली में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे ने प्रतिभा किया और रैली के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। उन्होंने अभिभावकों से बात की और कहाकि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें नियमित विद्यालय समय से विद्यालय भेजें। खेत और घरेलू कामों में बच्चों को लगाकर उनका भविष्य बर्बाद ना करें। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति परिवेश की व्यवस्था और शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय धीरज सिंह और प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सुनील कुमार स्कूल चलो अभियान के लिए प्रतिदिन अभिभावको से संपर्क कर रहे हैं। विद्यालयों में अच्छी छात्र संख्या है प्राइवेट विद्यालय छोड़कर बच्चे सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने आ रहे हैं। ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख का भी सहयोग विद्यालय को मिल रहा है ब्लॉक प्रमुख के सहयोग से विद्यालय में नया समर्सिबल लगवाया गया। ग्राम प्रधान विद्यालय रखरखाव में विशेष रूचि लेते हैं। रैली में रेनू कठेरिया, अंजलि, आशीष कुमार, देवेंद्र तिवारी, सुनीता, सुनील कुमार, अजय नागर, नीलेश कुमार पंकज कुमार, योगेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment