सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

Alighar News:जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 185 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे प्रतिभा

by morning on | 2025-07-19 16:25:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 94


Alighar News:जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 185 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे प्रतिभा


जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 185 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे प्रतिभा

Morning City

अलीगढ़  इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 185 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 जुलाई को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर ,अलीगढ़ में किया जाएगा ।

इस प्रतियोगिता में कुल 185 चयनित छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इसमें वर्ष 2023-24 के चयनित 33 और वर्ष 2024-25 में चयनित 152 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

इस प्रदर्शनी में जिले के चयनित बाल वैज्ञानिक अपने हुनर को दिखाते हुए नवाचारी विज्ञान मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। इस प्रस्तुति के जरिए बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ डॉ पूरन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदर्शनी कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रदर्श का मूल्यांकन विभिन्न डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर एवं सहायक प्रोफेसर की 8 जूरी सदस्यों टीम द्वारा किया जाएगा , छात्र और छात्राओं को सरकार से प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग से नामित इंस्पायर अवार्ड प्रभारी संजीव शर्मा एस आर जी के साथ नोडल विज्ञान / गणित शिक्षक अपने छात्रों के प्रदर्श / क्रियात्मक मॉडल को समय से  प्रतिभागिता करने के लिए आदेशित किया है ।

इंस्पायर अवार्ड योजना के प्रभारी  जिला समन्वयक ,जिला विज्ञान क्लब राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी को देखने के लिए राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार,अहमदाबाद से 02 सदस्यीय टीम भी आ रही है।समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक प्रवीन मित्तल ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों  के मॉडल की क्रिएटिविटी एवं प्रदर्शनी में प्रतिभाग हेतु डीआईओएस की अध्यक्षता में दिनांक 21 जुलाई को 11 बजे नौरंगी लाल राजकीय इंटर कालेज अलीगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा ।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment