सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Kasganj News:कपड़े की दुकान की आड़ में चल रहा दर्द निवारक दवाओं का गोरखधंधा, विभाग मौन

by morning on | 2025-07-19 17:28:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 88


Kasganj News:कपड़े की दुकान की आड़ में चल रहा दर्द निवारक दवाओं का गोरखधंधा, विभाग मौन

फ़ोटो-दुकान के समाने लगा फर्जी दर्द निवारक केन्द्र को बोर्ड।


देसी दवा के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा, लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़


Morning City

कासगंज/सोरोंतीर्थ नगरी सोरों में इन दिनों देसी दर्द निवारक दवाओं के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। राम सिंह पुरा मोहल्ले में एक कपड़ा व्यापारी द्वारा दुकान की आड़ में फर्जी तरीके से दर्द निवारक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सब बिना किसी वैध लाइसेंस और योग्यता के किया जा रहा है और संबंधित विभाग अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस व्यापारी की पहचान कपड़े की दुकान से थी अब वह वैध 1⁄4हकीम1⁄2 बनकर दवाएं देने लगा है। बिना किसी चिकित्सकीय प्रशिक्षण और अनुमति के दिए जा रहे देसी इलाज के कारण कई लोग स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर चुके हैं। लोगों का आरोप है कि आयुष विभाग को जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विभाग की चुप्पी और लापरवाही से ऐसे फर्जी वैदों और अवैध दवा विक्रेताओं का हौसला बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे फर्जी चिकित्सा केंद्रों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जान से हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके और तीर्थ नगरी की गरिमा को सुरक्षित रखा जा सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment